चेन्नई सुपर किंग्स से जीत के लिए मिले 231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। इसका अंदाजा इसी से लगााया जा सकता है कि उसने 11 ओवर तक अपने 5 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दबाव में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। गुजरात टाइटंस की ओर से चार बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा ही नहीं छू सके। ओपनर साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 41 रन (28 गेंद) बनाए, वहीं शुभमन गिल (13 रन), शाहरुख खान (19 रन), राहुल तेवतिया (14 रन), राशिद खान (12 रन) और अरशद खान (20 रन) ने टीम के लिए संक्षिप्त योगदान दिया। इस तरह पूरी टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई।
ब्रेविस और कॉन्वे ने ठोके अर्द्धशतक
इससे पहले डेवाल्ड ब्रेविस (57) और डेवोन कॉन्वे (52) के आतिशी अर्द्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 के 67वें मुकाबले में पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया । दूसरे ओवर में ही आयुष म्हात्रे ने 28 रन बनाते हुए इरादे साफ कर दिए थे। उर्विल पटेल और शिवम दुबे ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की। कॉन्वे ने अर्द्धशतक जरूर लगाया लेकिन वह थोड़ा धीमे रहे। अंत में एक और युवा बल्लेबाज ब्रेविस ने केवल 19 गेंदों में पचासा जड़ दिया। उनकी आतिशी पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 230 का मजबूत स्कोर बना दिया।
CSK ने पारी में 18 चौके 15 छक्के लगाए
चेन्नई की पारी में 18 चौके और 15 छक्के लगे जिससे पता लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने कितनी तेज गति से बल्लेबाजी की। युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 17 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। कॉन्वे ने 35 गेंदों पर 52 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। उर्विल पटेल ने 19 गेंदों पर 37 रन में चार चौके और दो छक्के मारे। शिवम दुबे ने आठ गेंदों पर 17 रन में दो छक्के उड़ाए। सबसे खतरनाक बल्लेबाजी ब्रेविस के बल्ले से आयी जिन्होंने आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 23 गेंदों पर 57 रन में चार चौके और पांच छक्के उड़ाए। रवींद्र जडेजा 18 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
ब्रेविस और जडेजा ने 39 गेंदों पर 76 रन की तेज तर्रार साझेदारी की। कॉन्वे और म्हात्र ने ओपनिंग साझेदारी में 22 गेंदों में 44 रन ठोके। कॉन्वे ने पटेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 63 रन जोड़े। गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा चार ओवर में 22 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे।
टॉप-2 का समीकरण
गुजरात टाइटंस पर चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत से गुजरात टाइटंस ने टॉप-2 में जगह पक्की करने का मौका गंवा दिया है। अब 26 मई को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम की टॉप-2 में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं IPL 2025 के आखिरी लीग मैच यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यदि लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने में सफल रहती है तो वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी।
वहीं, यदि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने में कामयाब रहती है तो गुजरात टाइटंस टॉप-2 में पहुंचेंगी।