शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए हैं। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने अर्द्धशतक ठोका। उन्होंने 41 गेंद का सामाना किया और 4 चौके और 2 छक्के संग 63 रन बनाकर आउट हुए।
गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन और शुभमन गिल बतौर ओपनर बल्लेबाजी के लिए उतरे। दोनों बल्लेबाजों मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए बिना विकेट गंवाए पावरप्ले में 66 रन कूट डाले। हालाकि 8.3 वें ओवर में यह साझेदारी टूट गई और कप्तान शुभमन गिल 27 गेंद में 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद साई सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 51 रन जोड़े। दोनों की यह साझेदारी 13.5वें ओवर में टूटी।
बटलर के आउट होने के बाद मुंबई ने मुकाबले में वापसी करते हुए शाहरुख खान (9 रन), साई सुदर्शन (63 रन, 41 गेंद, 4 चौका, 2 छक्का), शेरफेन रदरफोर्ड (18 रन) और राहुल तेवतिया को जल्द पवेलियन भेज गुजरात टाइटंस पर दबाव बढ़ा दिया। हालाकि इसके बाद राशिद खान (6 रन), कगिसो रबाडा (नाबाद 7 रन) और साई किशोर ( 1 रन ) ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन तक पहुंचाया।
मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ड, दीपक चाहर और मुजीब उर रहमान ने 1-1 विकेट चटकाए।