scriptHardik Pandya Sai Kishore: हार्दिक के साथ गरमा-गर्मी के बाद साई किशोर ने तोड़ी चुप्पी, पंड्या के लिए कही ये बात | hardik pandya sai kishore hits on ground gt-vs-mi- ipl 2025 mumbai-indians gujarat titans know he said | Patrika News
क्रिकेट

Hardik Pandya Sai Kishore: हार्दिक के साथ गरमा-गर्मी के बाद साई किशोर ने तोड़ी चुप्पी, पंड्या के लिए कही ये बात

Sai Kishore on Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मुकाबले में हार्दिक पंड्या और साई किशोर के बीच गरमा गर्मी देखने को मिली, जिसके बाद गुजरात टाइटंस के स्पिनर ने मैच के बाद इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी।

भारतMar 30, 2025 / 02:27 pm

Vivek Kumar Singh

Hardik Pandya Sai Kishore
GT vs MI Highlights: शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का नौवां मुकाबला खेला गया, जहां गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया। टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी और तो बाद में गेंदबाजों लक्ष्य को डिफेंड करने के लिए पूरी ताकत लगा दी। इस मुकाबले में टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए। 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम सिर्फ 160 रन बना सकी। इस दौरान जब हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर रहे थे तो गुजरात के साई किशोर के साथ गरमा गर्मी देखने को मिली।
इस मुकाबले में मुंबई न सिर्फ हार गई बल्कि हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना लगा दिया गया। हालांकि जुर्माना साई किशोर के साथ भिड़ने पर नहीं बल्कि स्लो ओवर रेट की वजह से लगा। पहले मैच में बैन की वजह से न खेल पाने वाले हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना लगा दिया गया है। इस सीजन पंड्या की यह पहली गलती है। हालांकि अब वह यह गलती कितनी बार भी कर लें, बैन नहीं लगेगा। मैच के खत्म होने के बाद हार्दिक और साई किशोर का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। मैच के बाद हार्दिक पंड्या को लेकर साई किशोर ने बताया कि वह कितने अच्छे दोस्त हैं।

किशोर ने बताया पंड्या को दोस्त

मैच के बाद जब साई किशोर से हार्दिक पंड्या वाले मामले पर पूछा गया तो उन्होंने पंड्या को अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने कहा, “मैदान के अंदर ऐसा ही होना चाहिए। मैदान के अंदर, कोई भी प्रतिद्वंद्वी हो सकता है, लेकिन हम चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेते हैं। हम अच्छे प्रतिस्पर्धी हैं, मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होना चाहिए। पिच दिखने से बेहतर थी। सूर्यकुमार यादव ने अच्छा खेला, उन्होंने मेरी सभी अच्छी लेंथ गेंदों को स्वीप किया। अगर कोई अच्छा शॉट खेलता है, तो आपको बल्लेबाज को श्रेय देना चाहिए। मैंने वो चीजें कीं जो करने के लिए महसूस हुईं और शुभमन को भी श्रेय देना चाहिए, वह मुझे सलाह देते रहे कि सूर्या को क्या गेंदबाजी करनी है।”
इस जीत के बात गुजरात टाइटंस जहां अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है तो मुंबई इंडियंस 9वें स्थान पर खिसक गई है। अब तक इस सीजन सिर्फ दो ही टीमें अपने शुरुआती दोनों मैच हारी हैं। राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी तो मुंबई इंडियंस को गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया है। मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला कोलकाता से 31 मार्च को खेलेगी तो गुजरात की टीम आरसीबी से 2 अप्रैल को भिड़ेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Hardik Pandya Sai Kishore: हार्दिक के साथ गरमा-गर्मी के बाद साई किशोर ने तोड़ी चुप्पी, पंड्या के लिए कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो