scriptChampions Trophy 2025: रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे या नहीं? अब इस पर BCCI का आया बड़ा बयान | ICC Champions Trophy 2025: Rohit Sharma's Pakistan visit uncertain, BCCI secretary reveals | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे या नहीं? अब इस पर BCCI का आया बड़ा बयान

Champions Trophy 2025: BCCI सचिव सैकिया ने कहा, रोहित शर्मा आइसीसी के मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, अभी हमने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 09:19 pm

satyabrat tripathi

SL vs IND 1st ODI
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को कहा कि 19 फरवरी से होने वाली आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पाकिस्तान जाना अभी तय नहीं है।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ टी-20 में बनाया यह रिकॉर्ड

BCCI सचिव सैकिया ने कहा, रोहित शर्मा आइसीसी के मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, अभी हमने इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। गौरतलब है कि भारतीय टीम के मुकाबले भी पाकिस्तान नहीं बल्कि दुबई में खेले जाएंगे।

आइसीसी का ड्रेस कोड का पालन करेंगे

बीसीसीआइ ने कहा कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करेगी। उन्होंने उन तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम की आधिकारिक जर्सी पर पाकिस्तान का नाम रखने पर आपत्ति जताई है।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG: इस भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज के लिए आज आखिरी मौका, नहीं चले तो खत्म हो जाएगा करियर

सैकिया ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी 202425 के दौरान आईसीसी की ओर से निर्धारित हर नियम का पालन करेगा। लोगो और ड्रेस कोड के संबंध में अन्य टीमें जो भी करेंगी, हम उसका सच्ची भावना से पालन करेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएंगे या नहीं? अब इस पर BCCI का आया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो