scriptपिछले 5 सालों में विदेशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, ऋषभ पंत ने सबको छोड़ दिया पीछे | most run in away test for team india since 2020 rishabh pant leading kl rahul shubman gill | Patrika News
क्रिकेट

पिछले 5 सालों में विदेशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, ऋषभ पंत ने सबको छोड़ दिया पीछे

Most Run in Away Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन 3 मैचों में भारतीय बल्लेबाजी ने अपनी कमाल की बैटिंग से कई आंकड़े सुधार लिए हैं।

भारतJul 18, 2025 / 08:11 pm

Vivek Kumar Singh

Shubman Gill and Rishabh Pant (Photo-BCCI)

Shubman Gill and Rishabh Pant (Photo-BCCI)

Most Run in Away Test for India Since 2020: टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। हालांकि इस सीरीज में दोनों टीमों की तुलना में भारतीय बल्लेबाजों ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अगर खराब प्रदर्शन की बात की जाए तो उसमें भी टीम इंडिया के बल्लेबाज आगे मिलेंगे। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में 500 रन भी बनाए हैं और 170 पर भी ढेर हुई है। इस सीरीज में 2406 रन बनाने वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के 2095 रन से काफी आगे है लेकिन सीरीज में 2-1 से पीछे है।

लिस्ट में ऋषभ पंत सबसे आगे

पीछे रहने की वजह भी भारतीय बल्लेबाज ही हैं। 193 रन के लक्ष्य का पीछा न कर पाना कहीं न कहीं सबसे हैरान करने वाला है। इस दौरे पर टॉप 6 में से 4 बल्लेबाज हैं, जो पिछले 5 सालों से विदेशों में भारत के लिए लगातार रन बना रहे हैं। लेकिन ऋषभ पंत का आंकड़ा हैरान करने वाला है। अगर इस समय किसी से भी पूछा जाए कि भारत के लिए पिछले 5 सालों में विदेशों में सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं हैं तो शायद ही कोई पंत का नाम लेगा लेकिन आंकड़े छूठ नहीं बोलते हैं।
2020 से अब तक विदेशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची देखें तो पंत सबसे आगे खड़े मिलेंगे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 43 की औसत से 1733 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद केएल राहुल ने 38 की औसत से 1323 रन बनाए हैं। दोनों विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं और दोनों ने ही विदेशों में पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस सीरीज में अब तक 600 से ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल ने अपना रिकॉर्ड बेहतर कर लिया है और अब वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

गिल भी लिस्ट में हुए शामिल

शुभमन ने 42 की औसत से 1317 रन बनाए हैं, जिसमें से 600 से ज्यादा रन इसी सीरीज से आए हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने 31 की औसत से 1250 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 32 की औसत से 1087 रन बनाए हैं तो रवींद्र जडेजा ने 39 की औसत से 975 रन बनाए हैं। जडेजा ने पिछली 4 पारियों में लगातार 4 अर्धशतक जड़े हैं और इस सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर रन उगर रहा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / पिछले 5 सालों में विदेशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, ऋषभ पंत ने सबको छोड़ दिया पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो