इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और कई कीर्तिमान दर्ज किए। आइए इन पर डालते हैं एक नजर-
1- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (318/5) बनाया। इतना ही नहीं यह दूसरी बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा पार किया है
2- कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वनडे में 4000 रन (4069 रन) पूरे किए, जिससे वह भारतीय महिला टीम के लिए यह उपलब्धि हांसिल करने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने इंग्लैंड में 1000 रन भी इसी पारी में पूरे किए।
3- कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों में शतक लगाया, जो कि किसी भारतीय महिला खिलाड़ी की ओर से बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। उनसे आगे सिर्फ स्मृति मंधाना हैं, जिन्होंने 2025 में राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ 75 गेंदों में शतक बनाया था।
4- भारत की ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने 64 रन की साझेदारी की। दोनों की 14 पारियों में इस जोड़ी की ओर से 10वीं बार एक साथ 50+ रन साझेदारी हुई। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे महिला वनडे मैच में स्मृति मंधाना ने 45, जबकि प्रतिका रावल ने 26 रन बनाए
5- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने वनडे करियर का 50 मैच खेला और इस मुकाबले के दौरान उन्होंने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली।