scriptइस हरफनमौला खिलाड़ी को टेस्ट फॉर्मेट में दो ज्यादा मौके, रवि शास्त्री बोले- बल्लेबाजी में ताकत तो गेंदबाजी में घातक | ravi shastri say washington sundar can be a genuine allrounder for team india | Patrika News
क्रिकेट

इस हरफनमौला खिलाड़ी को टेस्ट फॉर्मेट में दो ज्यादा मौके, रवि शास्त्री बोले- बल्लेबाजी में ताकत तो गेंदबाजी में घातक

Ravi Shastri on Washington Sundar: टीम इंडिया पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुंदर को टेस्‍ट फॉर्मेट में ज्‍यादा मौके देने की बात कही है। उन्‍हें यकीन है कि 25 वर्षीय सुंदर में सही मायने में ऑलराउंडर बनने की क्षमता है।

भारतJul 22, 2025 / 01:05 pm

lokesh verma

Ravi Shastri on Washington Sundar

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर। (फोटो सोर्स: IANS)

Ravi Shastri on Washington Sundar: भारतीय टीम पूरे जोर-शोर से मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की तैयारियों में जुटी है। अर्शदीप सिंह और नी‍तीश रेड्डी के चोट के चलते बाहर होने के बाद हर किसी की नजर भारत प्‍लेइंग इलेवन पर टिकी है। इसी बीच भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद वाशिंगटन सुंदर का सपोर्ट किया है। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की हरफनमौला क्षमताओं को सराहा है। शास्त्री के अनुसार सुंदर सही मायने में ऑलराउंडर बनने की क्षमता रखते है। वाशिंगटन सुंदर ने साल 2021 में गाबा में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में सीमित मौके मिले। उस समय रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे।

संबंधित खबरें

सुंदर ने अब तक केवल 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 30 विकेट लेने के अलावा चार अर्धशतकों के साथ 545 रन बनाए। सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक अपनी चार पारियों में 42, 12*, 23 और 0 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी ले चुके हैं।

टर्न लेने वाले विकेट्स पर हो सकते हैं घातक

रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि मुझे हमेशा से वाशिंगटन पसंद रहे हैं। मैंने जब सुंदर को पहली बार देखा, तो कहा कि वह कमाल के खिलाड़ी हैं। वह कई सालों तक भारत के लिए सही मायने में ऑलराउंडर बन सकते हैं। 2024 में सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार पारियों में 16 विकेट चटकाए थे।
शास्त्री ने उस सीरीज को याद करते हुए कहा कि सुंदर अभी सिर्फ 25 साल के हैं। मुझे लगता है कि उन्हें और ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलना चाहिए। भारत में गेंद के टर्न लेने वाले विकेट्स पर वह घातक साबित हो सकते हैं, जैसा कि न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ खेलते हुए पता चला।

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 85 और 96 रनों की नाबाद पारी 

साल 2021 में जब वाशिंगटन सुंदर को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला, उस समय भारत खिलाड़ियों की चोट से परेशान था। सुंदर ने कोच रवि शास्त्री की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पहली पारी में 62, जबकि दूसरी पारी में 22 रन बनाकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 85 और 96 रनों की नाबाद पारी खेली।

विदेशी परिस्थितियों में भी मौका देने पर जोर 

रवि शास्त्री ने कहा कि सुंदर स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। वह सिर्फ नंबर 8 के ही बल्लेबाज नहीं हैं। वह जल्द ही नंबर 6 पर आ सकते हैं। शास्त्री ने सुंदर की बल्‍लेबाजी में ताकत, नियंत्रण और लंबे स्पैल फेंकने की क्षमता की ओर इशारा करते हुए उन्‍हें विदेशी परिस्थितियों में भी उन्हें मौका देने पर जोर दिया है। 
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में, सुंदर ने सभी को अपनी क्षमता से प्रभावित किया। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें जो रूट, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ के महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे। पूर्व हेड कोच ने अंत में कहा कि एक बार जब उनमें आत्मविश्वास आ जाएगा तो मुझे लगता है कि वह और बेहतर होते जाएंगे। वह जरूरत पड़ने पर लंबे स्पेल भी डाल सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / इस हरफनमौला खिलाड़ी को टेस्ट फॉर्मेट में दो ज्यादा मौके, रवि शास्त्री बोले- बल्लेबाजी में ताकत तो गेंदबाजी में घातक

ट्रेंडिंग वीडियो