scriptIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 रनों का लक्ष्य, एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने जड़े अर्धशतक | India vs Australia Semifinal 1st innings highlights: steve smith and alex cary fifty helped AUS to score 264 runs in Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 रनों का लक्ष्य, एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने जड़े अर्धशतक

IND vs AUS, Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन पर ढेर हो गई। स्मिथ के 96 गेंदों पर 73 रन और एलेक्स कैरी के 57 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली।

भारतMar 04, 2025 / 06:28 pm

Siddharth Rai

India vs Australia 1st Semifinal 1st innings highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले का रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने सेमीफाइनल मुकाबले में 265 रनों का लक्ष्य रखा है।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए। स्टीव स्मिथ के 96 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन और एलेक्स कैरी के 57 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। इन दोनों के लावा ट्रेवीस हेड ने 33 गेंद पर 39 रन का योगदान दिया। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट झटके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने चार रन के स्कोर पर कूपर कॉनोली (शून्य) का विकेट गवां दिया। कूपर कॉनोली को मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने ट्रैविस हेड के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। नौवें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 39 रनों की पारी खेली।
मार्नस लाबुशेन (29) को LBW आउटकर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। जॉश इंग्लिस (11) भी जडेजा का शिकार बने। शतक की ओर बढ़ रहे स्टीव स्मिथ को मोहम्मद शमी ने 37वें ओवर में बोल्ड आउट किया। ग्लेन मैक्सवेल (सात) को अक्षर पटेल ने बोल्ड किया। बेन ड्वारश्विस (19) को चक्रवर्ती ने आउट किया। एलेक्स कैरी को श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया।
नेथन एलिस (10) को शमी ने नौवें विकेट के रूप में आउट किया। आखिरी ओवर करने आये हार्दिक पंड्या ने एडम जम्पा (सात) रन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी का 264 के स्कोर पर अंत कर दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी के अलावा स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 रनों का लक्ष्य, एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने जड़े अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो