scriptIPL 2025 में चमके ये सितारे हो सकते हैं टीम इंडिया के बेस्ट ओपनर, टॉप-4 सलामी जोड़ियों में भी भारत का दबदबा | India's T20i Opening Contendors Indian players who shine in IPL 2025 can be best openers of team india t20i team | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 में चमके ये सितारे हो सकते हैं टीम इंडिया के बेस्ट ओपनर, टॉप-4 सलामी जोड़ियों में भी भारत का दबदबा

India’s T20i Opening Contendors: आईपीएल 2025 में भारतीय क्रिकेटर्स का दबदबा रहा है। खासतौर पर सलामी बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट काफी लंबी है, जिन्‍होंने बतौर ओपनर टीम इंडिया टी20i के दरवाजे पर दस्‍तक दे दी है।

भारतMay 21, 2025 / 02:27 pm

lokesh verma

India's T20i Opening Contendors

India’s T20i Opening Contendors: आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन और शुभमन गिल की बेस्‍ट सलामी जोड़ी। (फोटो सोर्स: IPL)

India’s T20i Opening Contendors: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब लगभग समाप्ति की ओर है। यूं तो भारतीय क्रिकेट को इंडियन प्रीमियर लीग ने कई सितारे दिए हैं, लेकिन इस बार भारत की सलामी जोड़ी की समस्‍या भी हल कर दी है। इस सीजन में कई प्‍लेयर्स ने बतौर सलामी बल्‍लेबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के दरवाजे पर दस्‍तक दी है। इनमें सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस के सलामी बल्‍लेबाज साई सुदर्शन हैं। उन्‍होंने अपनी क्‍लास से हर किसी को प्रभावित किया है। उम्‍मीद है भारतीय सेलेक्‍टर्स भी उनसे प्रभावित होंगे। वहीं, अगर आईपीएल बेस्‍ट सलामी जोड़ी को देखें तो सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी सबसे बेस्‍ट रही है। टॉप-4 में भी भारतीय सलामी जोडि़यों का दबदबा रहा है।

ये हैं भारत के टी20i ओपनिंग दावेदार 

भारत के टी20i ओपनिंग दावेदारों की बात करें तो गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन टॉप पर हैं। उन्‍होंने 12 पारियों में 56.09 के औसत और 156.99 के स्‍ट्राइक रेट से सबसे ज्‍यादा 617 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सुदर्शन के जोड़ीदार शुभमन गिल हैं, जिन्‍होंने 12 पारियों में 60.10 के औसत और 155.69 के स्‍ट्राइक रेट से 601 रन बनाए हैं। तीसरे पायदान पर राजस्‍थान रॉयल्‍स के यशस्‍वी जायसवाल, चौथे पर सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेेक शर्मा हैं।
IPL 2025

सुदर्शन-गिल की जोड़ी का नहीं कोई तोड़

वहीं, आईपीएल 2025 में टॉप-4 ओपनिंग जोड़ी देखें तो इसमें भारतीयों का ही दबदबा है। चार में से तीन जोड़ी भारतीय प्‍लेयर्स की हैं। इसमें सबसे ऊपर साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी है, जिसने इस सीजन की 12 पारियों में 76.27 के औसत से 839 रन कूटे हैं।
यह भी पढ़ें

आज मुंबई बनाम दिल्‍ली मैच में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मैच धुला तो किसे होगा फायदा

इस जोड़ी से तीन शतकीय और चार अर्धशतकीय पार्टनरशिप भी आई हैं। दूसरे नंबर पर मार्करम और मिचेल मार्श की जोड़ी है तो तीसरे और चौ‍थे पर क्रमश: प्रियांश आर्या-प्रभसिमरन सिंह और यशस्‍वी-वैभव की सलामी जोड़ी है।
IPL 2025

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 में चमके ये सितारे हो सकते हैं टीम इंडिया के बेस्ट ओपनर, टॉप-4 सलामी जोड़ियों में भी भारत का दबदबा

ट्रेंडिंग वीडियो