ड्रॉ से दिल्ली कैपिटल्स को होगा फायदा
हैदराबाद के धुंआधार बल्लेबाजों के सामने 134 रन का लक्ष्य ज्यादा चुनौतीपुर्ण नहीं होना चाहिए। ऐसे में अगर मैच नहीं होता तो दिल्ली पूरे दो अंक गंवाने से तो बचेगी ही साथ ही एक अंक मिल भी जाएगा। इस तरह उनके 13 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 में से सिर्फ 2 जीत भी काफी होगी। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। टीम ने 10 मैचों में 6 ही अंक हैं और इस मैच में एक अंक आया तो भी 11 मैचों में अंकों तक पहुंच पाएगी, वो भी अगर बचे हुए मैच जीत लेती है तो। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है। सनराइजर्स तीन मैच जीतकर भी 13 अंक तक ही पहुंच पाएगी। इस तरह वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। अगर आज का मैच ड्रॉ हुआ तो सनराइजर्स हैदराबाद के नाम के सामने भी एलिमिनेटेड लिख जाएगा।
आशुतोष और स्टब्स ने बचाई लाज
इससे पहले सिर्फ 29 रन पर दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई। लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा की 41-41 रन की पारियों ने दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। पैट कमिंस ने 3 विकेट हासिल किए तो जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को एक एक सफलता मिली।