scriptजसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के दौरे पर नहीं मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी, BCCI का फैसला | jasprit bumrah not to be vice captain for england tour because he won’t play all five tests | Patrika News
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के दौरे पर नहीं मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी, BCCI का फैसला

जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी मैच नहीं खेलेंगे। इस वजह से चयनकर्ता उन्‍हें भारतीय टीम की उप-कप्‍तानी नहीं सौंपना चाहते हैं।

भारतMay 05, 2025 / 10:23 am

lokesh verma

Jasprit Bumrah
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कोई नेतृत्व भूमिका नहीं सौंपी जाएगी। भारत इस सीरीज से ही वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले चक्र का आगाज करेगा, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के उप-कप्तान और स्टैंड-इन कप्तान रहे जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई अभी ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं दी देना चाहता है, क्‍योंकि वह इस सीरीज के पांचों मैच नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी जगह अन्‍य किसी खिलाड़ी को ये जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है, जो सभी पांचों के लिए उपलब्‍ध होगा। 

संबंधित खबरें

इंग्लैंड में बुमराह के लिए कोई नेतृत्व भूमिका नहीं

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्र हवाले से दावा किया गया है कि बीसीसीआई के चयनकर्ता एक ऐसे खिलाड़ी को रखने के इच्छुक हैं, जो कप्तान और उप-कप्तान के रूप में सभी 5 टेस्ट में हिस्सा ले। रिपोर्ट में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे। सूत्र ने कहा कि चयनकर्ता अलग-अलग मैचों के लिए अलग-अलग डिप्टी नियुक्त नहीं करना चाहते हैं। वे सभी पांच टेस्‍ट खेलने वाले को कप्तान और उप-कप्तान बनाना सुनिश्चित करना चाहते हैं।

वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते पांचों टेस्‍ट नहीं खेलेंगे बुमराह

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान में जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी हो गई थी, जिसके बाद उन्‍होंने आईपीएल 2025 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। वह पिछले कैलेंडर वर्ष में भारत के सबसे अधिक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे। इस बार वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वह वह इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में रचा इतिहास, तोड़ डाले सहवाग और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड

भारत का अगला उप-कप्तान कौन होगा?

रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ता किसी युवा खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाने के इच्छुक हैं, क्योंकि वह संभावित रूप से अगला कप्तान बन सकता है। शुभमन गिल और ऋषभ पंत दो विकल्प हैं। इनमें से किसी को भी ये जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के दौरे पर नहीं मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी, BCCI का फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो