scriptRCB सीजन के बीच बदलने वाली थी अपना कप्तान, IPL 2025 स्‍थगित होने बाद हुआ बड़ा खुलासा | jitesh sharma revealed he was supposed to be rcb new captain after rajat patidar injured ipl 2025 suspended | Patrika News
क्रिकेट

RCB सीजन के बीच बदलने वाली थी अपना कप्तान, IPL 2025 स्‍थगित होने बाद हुआ बड़ा खुलासा

RCB New Captain: IPL 2025 सस्पेंड होने से पहले लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी का कप्तान बदलने वाला था। सीएसके के खिलाफ मैच में चोटिल हुए रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा को टीम कमान सौंपी जाने वाली थी। इसका खुलासा खुद जितेश ने किया है।

भारतMay 11, 2025 / 07:29 am

lokesh verma

RCB New Captain: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन को देखते हुए आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। आईपीएल सस्‍पेंड होने के बाद कुछ खिलाड़ी घर लौटे हैं तो कुछ अभी भी टीम के साथ बने हुए हैं। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाडि़यों को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार रात धर्मशाला से दिल्ली पहुंचाया गया। वहीं, एलएसजी से मैच खेलने लखनऊ पहुंची आरसीबी की टीम शनिवार को वापस बेंगलुरु पहुंच गई। फ्रेंचाइजी ने खदु इसका वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी है। लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा भी है, जिसके बाद हर कोई हैरान है।

आरसीबी ने शेयर किया वीडियो

आरसीबी फ्रेंचाइजी के इस वीडियो में टीमे के सभी खिलाड़ी आईपीएल स्‍थगित होने से पूर्व टीम के प्रदर्शन और अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। इसी वीडियो में आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में टीम की अगुवाई करने वाले थे।

विराट की जगह जितेश को चुना

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार इंजर्ड हो गए थे। इसलिए वह लखनऊ के खिलाफ मैच के लिए अनुपलब्‍ध थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने आरसीबी की कमान विराट कोहली को नहीं सौंपकर जितेश शर्मा को सौंपने का फैसला किया था। हालांकि सीएसके के खिलाफ जब रजत पाटीदार इंजर्ड हुए थे, तब कोहली ने टीम की कमान संभाली थी।
यह भी पढ़ें

विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद कौन उतरेगा नंबर-4 पर? ये खिलाड़ी है सबसे मजबूत दावेदार

मुझे आरसीबी की कप्तानी का मौका मिल रहा था- जितेश

जितेश शर्मा वीडियो में खुलासा करते हुए कह रहे है कि मुझे जो मौका दिया गया, मैं उसके लिए बहुत आभारी हूं। मुझे आरसीबी की कप्तानी का मौका मिल रहा था। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बड़ी बात है। मैं सोच रहा था कि सही कॉम्बिनेशन क्या हो सकता है, क्योंकि देवदत्त और रजत दोनों ही अनुपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह भरना बड़ी जिम्मेदारी थी। हम ये गेम जीत सकते थे। यह सब मेरे दिमाग में चल रहा था। कोचों और खिलाड़ियों के साथ मिटिंग, बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजों से चर्चा। मुझे बहुत मजा आया।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB सीजन के बीच बदलने वाली थी अपना कप्तान, IPL 2025 स्‍थगित होने बाद हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो