scriptKKR vs GT: शुभमन गिल और साई सुदर्शन का तूफानी अर्द्धशतक, गुजरात ने कोलकाता को दिया मुश्किल लक्ष्य | KKR vs GT IPL 2025 Gujarat Titans set a target of 199 runs for Kolkata Knight Riders to win | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs GT: शुभमन गिल और साई सुदर्शन का तूफानी अर्द्धशतक, गुजरात ने कोलकाता को दिया मुश्किल लक्ष्य

KKR vs GT: IPL 2025 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है।

भारतApr 21, 2025 / 10:07 pm

satyabrat tripathi

Shubman Gill
KKR vs GT: IPL 2025 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और गुजरात टाइंटस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 75 गेंद में 114 रन की साझेदारी की। साई सुदर्शन 36 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के संग शानदार 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 33 गेंद में 58 रन जोड़े।
कप्तान शुभमन गिल के तौर पर गुजरात का दूसरा विकेट गिरा। शुभमन गिल 55 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के संग शानदार 90 रन बनाए। शुभमन के बाद बल्लेबाजी के लिए आए राहुल तेवतिया खाता खोल नहीं सके। ऐसे में जोस बटलर ने एम शाहरुख खान के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टीम के स्कोर को 198 रन तक पहुंचाया। जोस बटलर 23 गेंद में 8 चौके संग 41 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि एम शाहरुख खान 55 गेंद में 1 छक्के संग 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट चटकाए, जबकि मोईन अली और सुनील नरेन कोई सफलता हांसिल नहीं कर सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs GT: शुभमन गिल और साई सुदर्शन का तूफानी अर्द्धशतक, गुजरात ने कोलकाता को दिया मुश्किल लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो