scriptRCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नहीं खेलेगा यह धुरंधर खिलाड़ी | RCB vs RR, IPL 2025 Rajasthan Royals opener Sanju Samson will miss his next match vs RCB, due to side strain recovery in Jaipur | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नहीं खेलेगा यह धुरंधर खिलाड़ी

संजू सैमसन साइड स्ट्रेन की रिकवरी के चलते बेंगलुरु नहीं जाएंगे और राजस्थान रॉयल्स के चुनिंदा मेडिकल स्टाफ के साथ जयपुर में ही रहेंगे। राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगा।

भारतApr 21, 2025 / 06:10 pm

satyabrat tripathi

Rajasthan Royals
Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को IPL 2025 के अपने अगले मुकाबले में 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ना है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पूर्व राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन साइड स्ट्रेन के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। फ्रेंचाइजी ने कहा है कि रिकवरी के चलते संजू सैमसन बेंगलुरु नहीं जाएंगे और राजस्थान रॉयल्स के चुनिंदा मेडिकल स्टाफ के साथ जयपुर में ही रहेंगे।
विकेटकीपर और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलते समय चोट लग गई थी। 19 गेंदों पर 31 रन बनाने के बाद उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था, आखिरकार रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें

जेसन गिलेस्पी के सैलरी नहीं देने के दावे का PCB ने किया खंडन, बताया क्यों नहीं दिए पैसे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन के उपलब्ध नहीं होने का मतलब है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से दो रन की हार के दौरान IPL खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।
संजू सैमसन IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 7 पारियों में 37.33 की औसत से 224 रन बनाए हैं। वह पराग और इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष स्कोरर यशस्वी जायसवाल (8 पारियों में 307 रन) टीम के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मौजूदा सीजन में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।
IPL के उद्घाटन संस्करण 2008 की चैंपिंयन राजस्थान रॉयल्स मौजूदा सीजन के पॉइंट टेबल में चार अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं और नेट रन रेट के आधार पर केवल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से आगे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नहीं खेलेगा यह धुरंधर खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो