scriptMI के पूर्व कप्तान Rohit Sharma ने KKR के इस दिग्गज को दिया खराब फॉर्म से उबारने का क्रेडिट, सरेआम कहा-शुक्रिया | Rohit Sharma thanks to Abhishek Nayar after match-winning half century for MI against CSK | Patrika News
क्रिकेट

MI के पूर्व कप्तान Rohit Sharma ने KKR के इस दिग्गज को दिया खराब फॉर्म से उबारने का क्रेडिट, सरेआम कहा-शुक्रिया

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर की इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जिसमें वह मुंबई इंडियंस की जर्सी में है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, शुक्रिया भाई, अभिषेक नायर।

भारतApr 21, 2025 / 10:05 pm

satyabrat tripathi

Rohit Sharma
Rohit Sharma thanks to Abhishek Nayar: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 अप्रैल को खेले गए मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा था। ऐसे में वह पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों के निशाने पर थे, हालाकि रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 45 गेंद में 4 चौके और 6 छक्के संग नाबाद 75 रन बनाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।

संबंधित खबरें

रोहित के इस अर्द्धशतकीय पारी के पीछे एक ऐसे व्यक्ति का प्रभाव हो सकता है, जिसे हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हटा दिया है। यह कोई और नहीं, बल्कि हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े अभिषेक नायर हैं। तभी तो शायद रोहित शर्मा ने इसके लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर सराहा भी है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से दोबारा नियुक्त किए जाने से पहले वह रोहित शर्मा के साथ पर्दे के पीछे चुपचाप काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

सुदीरमन कप से इस वजह से नहीं खेलेगी सात्विक-चिराग की जोड़ी, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दी जानकारी

सोशल मीडिया पर बोला धन्यवाद

दरअसल, मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर की इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जिसमें वह मुंबई इंडियंस की जर्सी में है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, शुक्रिया भाई, अभिषेक नायर। इनके इस पोस्ट से समझा जा रहा है कि कि खराब फॉर्म से उबरने में अभिषेक नायर के सुझाव के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी आई थी। इससे पहले रन के लिए जूझ रहे थे और उनके बल्ले से 0, 8,13, 17, 18, और 26 रन निकले थे।
Rohit Sharma

विश्व कप 2027 खेलना चाहते हैं रोहित

क्रिकबज के मुताबिक, रोहित शर्मा 2027 विश्व कप तक खेलना जारी रखने की योजना बना रहे हैं और वह अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी दोनों पर काम करने के लिए अभिषेक नायर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हालाकि रोहित शर्मा और अभिषेक नायर का साथ आईपीएल के बाकी बचे सीजन में भी जारी रहेगा या नहीं, इस पर अभी भी अटकलें ही हैं। इसकी वजह यह है कि अभिषेक नायर एक प्रतिद्वंद्वी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI के पूर्व कप्तान Rohit Sharma ने KKR के इस दिग्गज को दिया खराब फॉर्म से उबारने का क्रेडिट, सरेआम कहा-शुक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो