scriptविराट की कप्तानी में डेब्यू, अपनी टीचर से की शादी, टीम इंडिया के टी20 स्पेलिस्ट को 2 साल से नहीं मिला एक भी मौका | Made debut under Virat's captaincy, married his teacher, then got divorced, career took a break under Rohit's captaincy | Patrika News
क्रिकेट

विराट की कप्तानी में डेब्यू, अपनी टीचर से की शादी, टीम इंडिया के टी20 स्पेलिस्ट को 2 साल से नहीं मिला एक भी मौका

टीम इंडिया के व्हाइट बॉल टीम के प्रमुख सदस्य रहने वाले युजवेंद्र चहल पिछले 2 साल से टीम से बाहर हैं और अब उनकी वापसी मुश्किल हो गई है।

भारतJul 22, 2025 / 09:39 pm

Vivek Kumar Singh

Yuzvendra chahal Bowling for RR in IPL (Photo- ANI)

Yuzvendra chahal Bowling for RR in IPL (Photo- ANI)

हरभजन सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो चुके थे और आर अश्विन भारत के अगले बड़े स्पिनर के रूप में धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे थे। रवींद्र जडेजा भी अश्विन के साथ दूसरे परमानेंट स्पिनर की भूमिका में थे। इन दोनों के बीच दाएं हाथ के एक और स्पिनर ने वनडे और टी20 में अपनी चमत्कारिक गेंदबाजी के दम पर तेजी से टीम में अपनी जगह बनाई। इस गेंदबाज का नाम था, युजवेंद्र चहल।

टी20 में किया सबको प्रभावित

23 जुलाई 1990 को हरियाणा में जन्मे युजवेंद्र चहल ने 2016 में वनडे और टी20 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। चहल ने वनडे और टी20 में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। यही वजह रही कि कप्तान विराट कोहली ने दोनों फॉर्मेट में चहल को भरपूर मौका दिया और उन्हें सफलता भी मिली। लेकिन विराट कोहली की कप्तानी जाने और रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद चहल के लिए लगातार मौके कम हुए। अधिकांश समय वह टीम में नहीं होते थे और जब टीम में होते तो उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं दिया जाता।
टी20 विश्व कप 2022 और टी20 विश्व कप 2024 में यजुवेंद्र चहल भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन, उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 की टीम का हिस्सा वह नहीं थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया। इन सभी मौकों पर कप्तान रोहित शर्मा ही थे। घरेलू क्रिकेट हो या आईपीएल चहल का प्रदर्शन इस दौरान शानदार रहा था।

अंतरराष्ट्रीय पिच पर वापसी मुश्किल

35 साल के होने जा रहे चहल का टेस्ट में अबतक डेब्यू नहीं हुआ। 72 वनडे में 121 और 80 टी20 में उन्होंने 96 विकेट लिए हैं। वह भारत की तरफ से लंबे समय तक अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। लगभग 4 साल से उन्हें नियमित मौका न मिलने के कारण अर्शदीप सिंह अब टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट (99) लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। चहल अब दूसरे नंबर पर हैं। अगर उन्हें पर्याप्त मौके मिले होते तो उनके टी20 विकटों की संख्या 150 के ऊपर होती। अगस्त 2023 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने वाले चहल ने अबतक संन्यास नहीं लिया है, लेकिन टीम में वापसी की उनकी चर्चा अब न के बराबर होती है।
चहल को आईपीएल में लगातार मौके मिले हैं और उन्होंने दुनिया की इस सबसे प्रतिष्ठित लीग में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। 2013 से 2025 के बीच 174 मैचों में वह 221 विकेट ले चुके हैं और लीग के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चहल की वापसी हो न हो लेकिन आईपीएल में लंबे समय तक उनका जलवा बरकरार रहने वाला है।

डांस टीचर से की थी शादी

चहल सिर्फ क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चाओं में रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन के समय अपनी ही डांस टीचर को शादी के लिए प्रपोज किया। धनाश्री वर्मा से उनकी शादी हुई लेकिन इस साल इन दोनों का तलाक हो गया। फिलहाल चहल का नाम इंफ्लूएंसर आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है लेकिन महवश इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट की कप्तानी में डेब्यू, अपनी टीचर से की शादी, टीम इंडिया के टी20 स्पेलिस्ट को 2 साल से नहीं मिला एक भी मौका

ट्रेंडिंग वीडियो