scriptइस भारतीय क्रिकेटर का कमाल, एक ओवर में लगातार लगाए 5 छक्के, देखें वीडियो | Maharashtra kiran navgire hit five consecutive sixes against Railways in Senior womens one day trophy | Patrika News
क्रिकेट

इस भारतीय क्रिकेटर का कमाल, एक ओवर में लगातार लगाए 5 छक्के, देखें वीडियो

Kiran Navgire: सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से किरण नवगिरे ने रेलवे की स्पिनर प्रीति आर बोस के खिलाफ एक बाद एक लगातार पांच छक्के लगाए।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 05:27 pm

satyabrat tripathi

Railways vs Maharashtra: बदलते समय के साथ पुरुष क्रिकेटरों की तरह अब महिला क्रिकेटर भी मैदान पर खूब चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ रही हैं। कुछ ऐसा ही नजारा सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के पहले क्वार्टरफाइनल के दौरान दिखा, जहां महिला क्रिकेटर किरण नवगिरे ने एक के बाद एक लगातार 5 छक्के ठोक दिए। इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है।
गुजरात के राजकोट स्थित निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में महाराष्ट्र और रेलवे के बीच मंगलवार को यह मुकाबला हुआ। इस मैच में महाराष्ट्र की बल्लेबाज किरण नवगिरे ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 42वें ओवर में रेलवे की स्पिनर प्रीति आर बोस के खिलाफ एक बाद एक लगातार पांच छक्के ठोके। किरण नवगिरे ने मैच में 25 गेंद का सामना किया और 256.00 की स्ट्राइक से 64 रन बनाए, जिसमें एक चौके और 8 छक्के भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें

AUS vs IND 4th Test: बदले हुए समय पर शुरू होगा मेलबर्न टेस्ट, नोट कर लीजिए यह टाइम

रेलवे ने जीता मैच

रेलवे ने महाराष्ट्र के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 48.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। महाराष्ट्र की किरण नवगिरे ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। वहीं, रेलवे की टीम ने 49.4 ओवर में 7 विकेट पर 256 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / इस भारतीय क्रिकेटर का कमाल, एक ओवर में लगातार लगाए 5 छक्के, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो