scriptMI vs KKR: मुंबई से भिड़ंत से पहले कोलकाता के लिए आई अच्छी खबर, फिट हुआ यह ऑलराउंडर | MI vs KKR, IPL 2025 12th Match Kolkata Knight Riders all-rounder Sunil Narine Fit for Mumbai Indians Match | Patrika News
क्रिकेट

MI vs KKR: मुंबई से भिड़ंत से पहले कोलकाता के लिए आई अच्छी खबर, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

Sunil Narine, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 से बाहर थे।

भारतMar 29, 2025 / 10:44 pm

satyabrat tripathi

Kolkata Knight Riders all-rounder Sunil Narine Fit for Mumbai Indians Match: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन फिट हो गए हैं, उन्होंने टीम के साथ अभ्यास भी शुरू कर दिया है। अब वह मौजूदा सीजन के 12वें मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 से बाहर थे। हालांकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने साफ किया कि वह चोटिल नहीं हैं, उनकी तबियत खराब थी। इस वजह से वह नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब उन्होंने टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें

KL Rahul अगला IPL मैच खेलेंगे या नहीं? Delhi Capitals ने दिया यह हिंट

राजस्थान के खिलाफ नहीं खेले थे सुनील

सुनील नरेन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 26 मार्च को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। सुनील नरेन के स्वस्थ होने से कोलकाता नाइट राइडर्स को अगले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मजबूती मिलेगी। सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ना सिर्फ ओपनिंग करते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भी दिखाते हैं। उन्हें खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है।
sunil narine

सुनील नरेन का IPL रिकॉर्ड

सुनील नरेन ने आईपीएल में अब तक 178 मैच खेले हैं, जिसमें 165.93 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 7 अर्द्धशतक और एक शतक है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी फिरकी से अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को अंगुलियों पर नचाया है। उन्होंने आईपीएल में कुल 181 विकेट चटकाए हैं।

MI vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 34 मैच खेले गए हैं। इस मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। मुंबई ने जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 मैच में जीत हासिल की है, वहीं उसे 11 बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs KKR: मुंबई से भिड़ंत से पहले कोलकाता के लिए आई अच्छी खबर, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

ट्रेंडिंग वीडियो