रोहित शर्मा
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित आईपीएल में खेले गए अबतक 258 मैचों में 18 बार डक पर आउट हुए हैं। दिनेश कार्तिक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम यह पहले ही दर्ज हो चुका है। कार्तिक
आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। कार्तिक ने 17 सीजन खेले और 18 बार ज़ीरो पर आउट हुए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउडंर और इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मैक्सवेल की टीम को इस सीजन अभी अपना पहला मुकाबला खेलना है लेकिन उनके नाम पहले ही 18 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। IPL में विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 0
- 5 बार – दिनेश कार्तिक बनाम SRH
- 4 बार – एबी डिविलियर्स बनाम CSK
- 4 बार – केदार जाधव बनाम PBKS
- 4 बार – मॉर्गन बनाम DC
- 4 बार – रोहित बनाम RR
- 4 बार – मैक्सवेल बनाम DC
- 4 बार – हार्दिक बनाम DC
- 4 बार – हर्षल बनाम CSK
- 4 बार – रोहित बनाम RCB
- 4 बार – रोहित बनाम CSK
IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
- दिनेश कार्तिक-18 बार
- ग्लेन मैक्सवेल – 18 बार
- रोहित शर्मा- 18 बार
- पीयूष चावला- 16 बार
- सुनील नरेन- 16 बार
- अंबाती रायडू-14 बार
ये भी पढ़ें:
45 गेंदों में ईशान किशन ने ठोक दिया IPL का पहला शतक, राजस्थान के गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया