scriptMost Ducks in IPL: रोहित शर्मा ने पहले ही मैच में नाम किया 2-2 शर्मनाक रिकॉर्ड, मैक्सवेल-कार्तिक की कर ली बराबरी | most ducks in ipl rohit sharma equalls glann maxwell dinesh karthik most 0 in indian premier league | Patrika News
क्रिकेट

Most Ducks in IPL: रोहित शर्मा ने पहले ही मैच में नाम किया 2-2 शर्मनाक रिकॉर्ड, मैक्सवेल-कार्तिक की कर ली बराबरी

CSK vs MI: चेपॉक स्टेडियम में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत करने उतरे और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वह अब तक चेन्नई के खिलाफ 4 बार 0 पर आउट हो चुके हैं।

भारतMar 23, 2025 / 08:38 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma IPL Ducks
Indian Premier league 2025, CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वें सीजन का आगाज हो चुका है और मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा खलील अहमद के पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले दिनेश कार्तिक और ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल भी 18-18 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं।

रोहित शर्मा

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित आईपीएल में खेले गए अबतक 258 मैचों में 18 बार डक पर आउट हुए हैं।

दिनेश कार्तिक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम यह पहले ही दर्ज हो चुका है। कार्तिक आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं। कार्तिक ने 17 सीजन खेले और 18 बार ज़ीरो पर आउट हुए हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउडंर और इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मैक्सवेल की टीम को इस सीजन अभी अपना पहला मुकाबला खेलना है लेकिन उनके नाम पहले ही 18 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है।

IPL में विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 0

  • 5 बार – दिनेश कार्तिक बनाम SRH
  • 4 बार – एबी डिविलियर्स बनाम CSK
  • 4 बार – केदार जाधव बनाम PBKS
  • 4 बार – मॉर्गन बनाम DC
  • 4 बार – रोहित बनाम RR
  • 4 बार – मैक्सवेल बनाम DC
  • 4 बार – हार्दिक बनाम DC
  • 4 बार – हर्षल बनाम CSK
  • 4 बार – रोहित बनाम RCB
  • 4 बार – रोहित बनाम CSK

IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

  • दिनेश कार्तिक-18 बार
  • ग्लेन मैक्सवेल – 18 बार
  • रोहित शर्मा- 18 बार
  • पीयूष चावला- 16 बार
  • सुनील नरेन- 16 बार
  • अंबाती रायडू-14 बार
ये भी पढ़ें: 45 गेंदों में ईशान किशन ने ठोक दिया IPL का पहला शतक, राजस्थान के गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया

Hindi News / Sports / Cricket News / Most Ducks in IPL: रोहित शर्मा ने पहले ही मैच में नाम किया 2-2 शर्मनाक रिकॉर्ड, मैक्सवेल-कार्तिक की कर ली बराबरी

ट्रेंडिंग वीडियो