scriptभले ही मैं व्हीलचेयर पर रहूं… एमएस धोनी ने आईपीएल से अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी | MS Dhoni on ipl retirement he said i will play for csk even if I am on a wheelchair | Patrika News
क्रिकेट

भले ही मैं व्हीलचेयर पर रहूं… एमएस धोनी ने आईपीएल से अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी

MS Dhoni on IPL Retirement: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के अभियान से ठीक पहले एमएस धोनी ने पहली बार अपने संन्यास को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। धोनी ने कहा‍ कि उनकी फ्रेंचाइजी ऐसी है कि अगर वह व्हीलचेयर पर भी हों, लीग खेलने के लिए उन्‍हें खींचकर ले जाएंगे।

भारतMar 23, 2025 / 02:47 pm

lokesh verma

ms dhoni
MS Dhoni on IPL Retirement: हर बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 शुरू होने से पहले एमएस धोनी के संन्‍यास को लेकर अटकलों का बाजार गरम रहा। कुछ ने आईपीएल 2025 को 43 वर्षीय दिग्‍गज का आखिरी सीजन बताया है तो कुछ अभी दो-तीन सीजन और खेलने की बात कह रहे हैं। इसी बीच खुद एमएस धोनी ने अपने संन्यास पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले धोनी ने कहा कि मेरी फ्रैंचाइजी ऐसी है कि वे उन्हें लीग खेलने के लिए खींचकर ले जाएंगे, भले ही वह व्हीलचेयर पर ही क्‍यों न हों।

‘वे मुझे खींचकर खेलने के लिए ले जाएंगे’

एमएस धोनी ने आईपीएल से संन्यास लेने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए जियो हॉटस्‍टार पर कहा कि मैं जब तक चाहूं चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेल सकता हूं। वह मेरी फ्रैंचाइज़ी है। उन्‍होंने कहा कि अगर मैं व्हीलचेयर पर भी हूं तो वे मुझे खींचकर खेलने के लिए ले जाएंगे।

‘धोनी के लिए उम्र सिर्फ एक संख्या’

वहीं, धोनी के रिटायरमेंट को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा‍ कि धोनी के लिए उम्र सिर्फ एक संख्या है। 43 साल की उम्र में, वह पहली बार अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि 2019 के बाद से टूर्नामेंट के हर बीतते संस्करण के साथ, पूर्व भारतीय कप्तान के उस एकमात्र फॉर्मेट में संन्यास लेने की अटकलें जोर पकड़ती हैंं।लेकिन बार-बार धोनी एक्शन में लौट आते हैं, जिससे पता चलता है कि उनका अभी भी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। इस बार भी ऐसा ही हो सकता है।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की लगी लॉटरी, इस टीम ने 2 करोड़ में खरीदा

गायकवाड़ ने दिया सचिन का उदाहरण

सीएसके बनाम एमआई से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में एमएसडी के भविष्य को समझाने के लिए एक अनोखा उदाहरण पेश किया। गायकवाड़ ने कहा कि अगर आप देखें तो सचिन तेंदुलकर भी 51 की उम्र में भी उतनी ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अभी भी कई साल बाकी हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / भले ही मैं व्हीलचेयर पर रहूं… एमएस धोनी ने आईपीएल से अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी

ट्रेंडिंग वीडियो