scriptविकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज को क्रीज पर आने के लिए कितना समय मिलता है? जानें ICC का नियम | new batsman arriving at the crease time to face the next delivery after a wicket falls know icc rule | Patrika News
क्रिकेट

विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज को क्रीज पर आने के लिए कितना समय मिलता है? जानें ICC का नियम

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को क्रीज पर आने के लिए कितना समय मिलता है। अगर समय पर नही आता बल्लेबाज को क्या है सजा है प्रवधान?

भारतJul 22, 2025 / 08:12 pm

Vivek Kumar Singh

Team India

Team India (Photo Credit- BCCI)

ICC Rule for Timed Out: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में रोमांचक मुकाबले के हार के बाद टीम इंडिया बराबरी हासिल करने के लिए बेकरार है। मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और लॉर्ड्स में इंग्लैंड बल्लेबाजों की उन हरकतों के बारे में भी बताया, जिसके बाद पूरे मैच में विवाद हुआ था।

संबंधित खबरें

शुभमन गिल ने बताई अंग्रेंजों की हरकत

शुभमन गिल ने बताया कि जब भारत की पहली पारी 387 के स्कोर पर समाप्त हुई तो इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट 90 मिनट क्रीज पर देरी से आए। इसके बावजूद हमने कुछ नहीं कहा। यहीं से उन्होंने टाइम वेस्ट करना शुरू कर दिया था। गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि जो भी हुआ वह खेल भावना तो बिल्कुल नहीं था। गिल ने ये बात तब कही जब एक दिन पहले जैक क्रॉली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बुमराह ने शोएब बशीर को कंधा मारा था, जिसके बाद वे अग्रेसिव हो गए।
शुभमन ने बताया कि इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज 90 मिनट देरी से आए थे। चलिए जानते हैं क्या है आईसीसी का नियम और कितने देर में बल्लेबाज को क्रीज तक आना होता है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को क्रीज तक पहुंचने के लिए 2 मिनट यानी पूरे 120 सेकेंड मिलते हैं। अगर नया बल्लेबाज 120 सेकेंड के भीतर क्रीज तक नहीं पहुंचता तो विरोधी टीम टाइम्ड आउट के लिए उसे आउट घोषित करने की अपील कर सकती है और अंपायर को आउट देना होगा।

दोनों बल्लेबाजों पर लागू होगा नियम

टेस्ट क्रिकेट में जब एक पारी समाप्त हो जाती है और विरोधी टीम के सलामी बल्लेबाजों के क्रीज पर आने की बारी होती है तो उन्हें आईसीसी के नियम के अनुसार 2 मिनट का समय मिलता है। यह दो मिनट उस समय से काउंट होगा जब मैच रेफरी दूसरी पारी शुरू करने का टाइम बताएंगे। अगर इस कंडिशन में दोनों बल्लेबाज में से एक भी क्रीज पर देरी से पहुंचता है तो उसे टाइम्ड आउट घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि फील्डिंग करने वाली टीम को अपील करनी होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज को क्रीज पर आने के लिए कितना समय मिलता है? जानें ICC का नियम

ट्रेंडिंग वीडियो