पहली पारी में 25.2 ओवर में 137 के स्कोर पर ढेर होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 36.3 ओवर में 123 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके चलते कैरेबियाई टीम लक्ष्य से 128 रन पीछे रह गई। वेस्टइंडीज की ओर से 5वें नंबर के बल्लेबाज एलिक अथानाज ही पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना कर सके। उन्होंने 68 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से अर्द्धशतक (55 रन) ठोका।
वही, अपने टेस्ट करियर के 50 विकेट पूर करने वाले साजिद खान ने दूसरी पारी में 50 रन पर 5 विकेट झटके और मैच में अपने विकेटों की संख्या को 9 तक पहुंचाया, जबकि अबरार ने 11.3 ओवर में 27 रन पर 4 विकेट झटक टीम की जीत में योगदान दिया। यह साजिद का चौथा टेस्ट पांच विकेट था।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में साजिद ने शुरुआती 4 विकेट चटकाए झटके। इसकी बदौलत मेहमान टीम 12.5 ओवर में 37 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अथानाज ने टेविन इमलाच के साथ छठे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की और 7वें विकेट के लिए केविन सिंक्लेयर के साथ 28 रन की साझेदारी की।
95 के टीम स्कोर पर टेविन इमलाच के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी 4 विकेट महज 28 रन पर गंवा दिए। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में 5 बल्लेबाजों को आउट करने वाले नोमान अली ने दूसरी पारी में एक विकेट लिया।
इससे पहले तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपने स्कोर 3 विकेट पर 109 से आगे खेलना शुरू किया और 46.4 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। जोमेल वारिकन ने 18 ओवर में 32 रन पर 7 विकेट झटक वेस्टइंडीज के लिए मैच में 10 विकेट लिए।