‘इस वजह से हम 240 रन पर सिमट गए’
चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मैच हारने के बाद मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हमने टॉस जीता, लेकिन हमें टॉस का फायदा नहीं मिला। हमें लगा कि इस पिच पर 280 रन अच्छा स्कोर होगा। बीच के ओवरों में उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमारे विकेट चटकाए। मैंने और सऊद शकील ने समय लिया, क्योंकि हम बड़े स्कोर की तरफ जाना चाहते थे। उसके बाद गलत, खराब शॉट चयन। उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया और इसलिए हम 240 रन पर सिमट गए।
हम उन्हें दबाना चाहते थे, लेकिन…
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि जब भी आप हारते हैं, इसका मतलब है कि आपने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वहीं, उन्होंने बातों ही बातों में बाबर आजम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शुरुआत में हमने आक्रमण किया, लेकिन उन्होंने हम पर उससे अधिक आक्रमण किया। हम उन्हें दबाना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। विराट कोहली और शुभमन गिल की तारीफ
रिजवान ने गेंदबाजी को लेकर कहा कि अबरार ने हमें एक विकेट दिलाया, लेकिन दूसरे छोर पर उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। विराट कोहली और शुभमन गिल ने खेल को हमसे दूर कर दिया। हमें अपनी फील्डिंग में भी सुधार करने की आवश्यकता है। हमने इस मैच और पिछले मैच में बहुत सारी गलतियां कीं। उम्मीद है कि हम उन पर काम कर सकते हैं।