scriptपाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, बाबर-शाहीन समेत तीन स्टार प्लेयर का कटा पत्ता | pakistan team announced for bangladesh t20i series Babar Azam Mohammad Rizwan Shaheen Afridi out | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, बाबर-शाहीन समेत तीन स्टार प्लेयर का कटा पत्ता

Pakistan Team Announced: पीसीबी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में स्‍टार बल्‍लेबाज बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मोहम्‍मद रिजवान को जगह नहीं दी गई है।

भारतMay 21, 2025 / 11:56 am

lokesh verma

Pakistan Team Announced

Pakistan Team Announced: बांग्‍लादेश दौरे के लिए पाकिस्‍तान की टीम घोषित। (फोटो सोर्स: ANI)

Pakistan Team Announced: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की घरेलू सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। गौर करने वाली बात ये है कि इस टीम में स्‍टार बल्‍लेबाज बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी समेत कई बड़े नाम शामिल नहीं हैं। पाकिस्तान ने कोच के तौर पर माइक हेसन की पहली सीरीज होगी, जिसके लिए 16 सदस्‍यीय टीम घोषित की गई है। बल्लेबाज सलमान अली आगा कप्तान बने रहेंगे, जबकि ऑलराउंडर शादाब खान उनके डिप्टी होंगे। 

पीसीबी ने पीएसएल में प्रदर्शन के आधार पर चुनी टीम

पीसीबी के चयनकर्ताओं ने अनुभवी सफेद गेंद के खिलाड़ी फखर जमान, हारिस रऊफ और नसीम शाह को भी टीम में शामिल किया है। लेकिन बाबर आजम, मोहम्‍मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को टीम में जगह नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि पीसीबी ने घोषणा की है कि टीम का चयन मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन के दौरान प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

चोट से उबरने के वाले सैम अयूब का भी चयन 

मेजबान टीम में चोट से उबरने वाले आक्रामक बल्लेबाज सैम अयूब की भी वापसी हुई है। फरवरी में दूसरे टेस्ट में फील्डिंग करते समय टखने में फ्रैक्चर होने के कारण अयूब को इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच में ही बाहर कर दिया गया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मौजूदा पीएसएल सीजन में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है।
यह भी पढ़ें

मुंबई में बारिश के येलो अलर्ट के बीच दिल्ली कैपिटल्स में हड़कंप, डीसी के सह-मालिक ने BCCI से की ये मांग

साहिबजादा फरहान की सात साल वापसी

 वहीं, 29 वर्षीय बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को पीएसएल में उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है और 2018 के बाद पहली बार टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम में वापसी की है। फरहान ने पीएसएल में अब तक 10 मैचों में 154.50 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए हैं और इस इवेंट में रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज पाकिस्तान के नए कोच माइक हेसन के लिए पहली सीरीज होगी, जिसका शेड्यूल आने वाले दिनों में घोषित किया जाएगा।

पाकिस्तान टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, बाबर-शाहीन समेत तीन स्टार प्लेयर का कटा पत्ता

ट्रेंडिंग वीडियो