मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बल्लेबाजों के फेवर में रहती है। यहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलना आसान हो जाता है। यही वजह है कि यहां ज्यादातर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। आईपीएल 2025 में अब तक यहां टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर बनाए हैं। इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के सिर्फ 8 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच तो रन चेज करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं। मुल्लांपुर पंजाब किंग्स के लिए अब तक उतना मददगार या फायदेमंद नहीं रहा है। यहां खेले अब तक 8 में से पंजाब किंग्स सिर्फ 3 मैच जीत पाई है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों में ओस काफी कम नजर आई थी, जो किसी भी मैच में बड़ा फैक्टर माना जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स
नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर
IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा।