scriptIPL में गेंदबाजी करना इम्पॉसिबल… अश्विन बोले- गेंदबाजों को जल्द पड़ेगी निजी मनोचिकित्‍सक की जरूरत | R Ashwin thinks bowlers will need personal psychologists soon says bowling impossible in IPL | Patrika News
क्रिकेट

IPL में गेंदबाजी करना इम्पॉसिबल… अश्विन बोले- गेंदबाजों को जल्द पड़ेगी निजी मनोचिकित्‍सक की जरूरत

IPL 2025 में जिस तरह से गेंदबाजों की धुनाई हो रही है, उस पर सीएसके के स्पिनर आर अश्विन का मानना ​​है कि गेंदबाजों को जल्द ही निजी मनोचिकित्‍सकों की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आईपीएल में गेंदबाजी करना असंभव हो गया है।

भारतMar 27, 2025 / 12:25 pm

lokesh verma

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में खेले जा रहे हाईस्‍कोरिंग मुकाबलों ने क्रिकेट के रोमांच को बढ़ा दिया है। अब खेले गए छह में से चार मैच हाईस्‍कोरिंग रहे हैं। इस बार 286 रन का सर्वोच्‍च स्‍कोर भी बना, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है। हाईस्‍कोरिंग मैचों की सबसे बड़ी वजह सपाट पिचें हैं। जहां गेंदबाजों की जमकर धुनाई हो रही है। इसी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि भविष्य में गेंदबाजों को जल्द ही अपने साथ निजी मनोचिकित्‍सक रखने की जरूरत पड़ेगी।

आईपीएल में गेंदबाजों की परेशानी पर बोले अश्विन

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि आईपीएल 2025 में गेंदबाजी करना असंभव हो गया है। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर स्टंप को खेल में बनाए रखना संभव नहीं था। उन्होंने युजवेंद्र चहल के मामले का हवाला देते हुए बताया कि कैसे वह गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन को फुल-टॉस गेंदबाजी करने के बावजूद सिर्फ सिंगल देकर बच निकलने में कामयाब रहे।

‘गेंदबाज रक्षात्मक हो रहे हैं’

अश्विन ने कहा कि आपने देखा होगा कि गेंदबाज रक्षात्मक हो रहे हैं। मैं इसके बारे में बात करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि गेंदबाजों को जल्द ही निजी मनोचिकित्‍सकों के साथ रहना होगा। मैं वास्तव में यही कहना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि ठीक है, लोग कहते हैं कि गेंदबाज रक्षात्मक हो रहे हैं। इस तर्क को सही माना जाना चाहिए। लेकिन कई मामलों में गेंदबाजी करना सचमुच असंभव हो गया है। कुछ मैदानों पर आप स्टंप को खेल में नहीं रख सकते। हम सभी को लगता था कि जब हम छोटे थे तो फुल टॉस मारना आसान था, लेकिन कुछ सतहों पर गेंद फुल टॉस की तुलना में बेहतर तरीके से पिच होती है और बल्ले पर आती है।
यह भी पढ़ें

KKR पहली जीत के बाद भी पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 से बाहर, जानें अन्‍य टीमों का हाल

अश्विन की घर वापसी

बता दें कि अश्विन 10 साल के अंतराल के बाद सीएसके कैंप में वापस आए हैं। चेपक में वापसी के बाद अपने पहले मैच में तमिलनाडु के इस स्पिनर ने 31 रन देकर एक विकेट लिया। सीएसके ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराकर आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच जीत लिया। गायकवाड़ और उनकी टीम अब शुक्रवार को अपने अगले मुकाबले में आरसीबी से भिड़ेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL में गेंदबाजी करना इम्पॉसिबल… अश्विन बोले- गेंदबाजों को जल्द पड़ेगी निजी मनोचिकित्‍सक की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो