हालाकि इसके बाद उन्होंने विवादों से बचने के लिए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, जिन-जिन लोगों के साथ मैंने क्रिकेट खेला है, वे सभी मेरे मित्र हैं। मैं इस इंटरव्यू में आपको कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं देना चाहता था।
RCB ने 11.52 करोड़ में किया था साइन
इंग्लैड के बल्लेबाज फिल साल्ट को IPL 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने ₹11.50 करोड़ में खरीदा था। हालाकि इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स से कड़ी टक्कर मिली थी।
IPL 2025 में विराट और साल्ट का प्रदर्शन
IPL 2025 में विराट कोहली बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं और 138.87 की स्ट्राइक रेट और 63.28 की औसत से कुल 443 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्द्धशतक शामिल हैं। अब तक खेले गए मुकाबलों के आधार पर वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। मौजूदा सीजन में अब तक उनका सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 73 रन है। वहीं, अगर फिल साल्ट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने मौजूदा IPL सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 168.30 की स्ट्राइक रेट और 26.55 की औसत से कुल 239 रन बनाए हैं। अब तक खेले गए मुकाबलों में उनके नाम दो अर्द्धशतक है और उनका सर्वोच्च स्कोर 65 रन है।