scriptविराट कोहली मेरे…RCB ओपनर फिल साल्ट के बयान ने किया हैरान, विवाद ना बढ़े इसलिए दी सफाई | RC opener Phil Salt claimed that he considers Virat Kohli a colleague and not a friend of his before making a massive u-turn | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली मेरे…RCB ओपनर फिल साल्ट के बयान ने किया हैरान, विवाद ना बढ़े इसलिए दी सफाई

Phil Salt on Virat Kohli: RCB ओपनर फिल साल्ट ने अपने बयान पलटने से पहले विराट कोहली को दोस्त नहीं बल्कि अपना सहकर्मी बताया।

भारतApr 30, 2025 / 08:37 pm

satyabrat tripathi

Phil salt and virat kohli
Phil Salt on Virat Kohli: IPL 2025 का रोमांच जारी है, इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनर फिल साल्ट की ओर से दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर हैरान करने वाला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने उन्हें दोस्त नहीं बल्कि सहकर्मी बताया है। हालाकि इसको लेकर विवाद ना हो, इसलिए उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी से पूछा गया कि आपने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि IPL में कोई दोस्त नहीं होता। जब आप विराट के साथ खेलते हैं तो क्या आप उनके दोस्त होते हैं या नहीं? जवाब में इस पर फिल साल्ट ने कहा कि विराट कोहली मेरे सहकर्मी है।
यह भी पढ़ें

‘चंपक’ ने BCCI की बढ़ाई मुश्किल, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

हालाकि इसके बाद उन्होंने विवादों से बचने के लिए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, जिन-जिन लोगों के साथ मैंने क्रिकेट खेला है, वे सभी मेरे मित्र हैं। मैं इस इंटरव्यू में आपको कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं देना चाहता था।

RCB ने 11.52 करोड़ में किया था साइन

इंग्लैड के बल्लेबाज फिल साल्ट को IPL 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने ₹11.50 करोड़ में खरीदा था। हालाकि इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स से कड़ी टक्कर मिली थी।

IPL 2025 में विराट और साल्ट का प्रदर्शन

IPL 2025 में विराट कोहली बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं और 138.87 की स्ट्राइक रेट और 63.28 की औसत से कुल 443 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्द्धशतक शामिल हैं। अब तक खेले गए मुकाबलों के आधार पर वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। मौजूदा सीजन में अब तक उनका सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 73 रन है।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की चोट ने KKR की बढ़ाई चिंता? टीम के साथी खिलाड़ी ने चोट पर दिया अपडेट

वहीं, अगर फिल साल्ट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने मौजूदा IPL सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 168.30 की स्ट्राइक रेट और 26.55 की औसत से कुल 239 रन बनाए हैं। अब तक खेले गए मुकाबलों में उनके नाम दो अर्द्धशतक है और उनका सर्वोच्च स्कोर 65 रन है।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली मेरे…RCB ओपनर फिल साल्ट के बयान ने किया हैरान, विवाद ना बढ़े इसलिए दी सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो