script‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया | IND vs AUS: Sunil Gavaskar Slams Indias Cricket Defeat In Australia Questions Coaching Staff | Patrika News
क्रिकेट

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

गावस्कर ने कहा, ‘हम कौन होते हैं? हमें क्रिकेट नहीं आता। हम सिर्फ टीवी के लिए बोलते हैं और पैसे लेते हैं। हमारी बात मत सुनो, हम कुछ नहीं हैं। एक कान से सुनो, दूसरे से निकाल दो।’

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 04:24 pm

Siddharth Rai

Sunil Gavaskar Slams Indias Cricket, Border Gavaskar trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारत को 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल से भी बाहर हो गया है। इस हार के बाद फैंस से साथ – साथ पूर्व क्रिकेटर भी भारतीय टीम के प्रदर्शन से नाराज़ हैं।

संबंधित खबरें

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोचिंग स्टाफ पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं मैच के बाद वे नाराज़ होते हुए भी नज़र आए। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने मैच के बाद गावस्कर से पूछा कि सीरीज के पहले टीम इंडिया बेहतर तैयारी कर सकती थी। इसपर गावस्कर ने कहा, ‘हम कौन होते हैं? हमें क्रिकेट नहीं आता। हम सिर्फ टीवी के लिए बोलते हैं और पैसे लेते हैं। हमारी बात मत सुनो, हम कुछ नहीं हैं। एक कान से सुनो, दूसरे से निकाल दो।’
गावस्कर ने आगे कहा, ‘आपके बल्लेबाजी कोच को देखिए, न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से ऑलआउट हुए। बाकी के मैच में हम हार गए। हमारी बल्लेबाजी में कोई दम नहीं था। यहां भी हमारी बल्लेबाजी में दम नहीं था। इम्प्रूवमेंट क्यों नहीं दिख रही है। आपने क्या किया है? खिलाड़ियों के बारे में बात हो रही कि क्या इन्हें आगे खिलाना चाहिए। ये भी पूछना चाहिए कि क्या इस कोचिंग स्टाफ को आगे चलकर रखना चाहिए।’
सुनील गावस्कर को मैच के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज समारोह में शामिल नहीं किया गया। एबीसी स्पोर्ट ने गावस्कर के हवाले से कहा, “सीरीज शुरू होने से ठीक पहले मुझे बताया गया था कि यह स्थिति होने वाली है। अगर भारत जीतता नहीं या सीरीज ड्रॉ नहीं कराता, तो मेरी जरूरत नहीं होगी। मैं दुखी नहीं हूं, मैं बस थोड़ा हैरान हूं। यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है, हम दोनों को वहां होना चाहिए था।”
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवां टेस्ट तीन दिन के भीतर जीत लिया और 2014/15 सीरीज के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल की। भारत ने पर्थ में 295 रनों की जीत के साथ ट्रॉफी की रक्षा की शुरुआत की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में वापसी की, गुलाबी गेंद के टेस्ट को दस विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
ब्रिसबेन में, मैच बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट को 184 रनों से जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल की और सिडनी टेस्ट में छह विकेट से अपनी श्रृंखला जीत की पुष्टि की। सिडनी में परिणाम ने ऑस्ट्रेलिया को अपने दूसरे सीधे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश करने की अनुमति दी, जहां उनका सामना जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका से होगा।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

ट्रेंडिंग वीडियो