ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट
Gautam Gambhir on Domestic Cricket: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर बेहद गुस्से में नजर आए। उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की चेतावनी दी, ताकि आगे इस तरह की परिस्थिति न बने।
Gautam Gambhir on Domestic Cricket: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 2014-15 के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने घर में 3-1 से धूल चटाई है। इससे पहले भारतीय टीम को अपने घर में ही न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ये भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार था, जब इस अंतर से घरेलू सीरीज हारी थी। वहीं, अब इस सीरीज के हारने के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट में हारने के बाद गौतम गंभीर काफी गुस्से में नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों को सफलता के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, ताकि लाल गेंद से वांछित परिणाम हासिल किए जा सकें।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर मीडिया के सवालों का जवाब देने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि घरेलू क्रिकेट में खेलने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं, यह ऐसा कुछ है, जो अब हर खिलाड़ी को करना चाहिए।
गौतम गंभीर ने घरेलू क्रिकेट पर कहा
गंभीर ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को जितना संभव हो सके, उतना घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अभी इसकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा चाहूंगा कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें। अगर कोई उपलब्ध है और लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध है तो सभी को खेलना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कभी भी मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है, जब किसी कोच ने ऐसा कहा है। इससे पहले भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा था कि अगर खिलाड़ियों के पास समय है तो उन्हें फ्रेंचाइजी लीग की तैयारी की जगह घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देनी चाहिए।
रोहित शर्मा को गावस्कर ने भी दी रणजी खेलने की सलाह
रोहित शर्मा अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वह बीजीटी की छह पारियों में केवल 31 रन ही बना पाए हैं, जिसके चलते उन्हें पिछले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा। भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी रोहित शर्मा को फॉर्म हासिल करने के लिए रणजी क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। गावस्कर ने कहा कि वैसे तो चार दिवसीय मैच बहुत ज़्यादा उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन अगर रणजी ट्रॉफी जैसे कुछ मैच होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुंबई नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफाई करती है तो उन्हें कुछ मैच खेलने चाहिए।
विराट कोहली 2012 से नहीं खेले रणजी मैच
रोहित शर्मा की तरह ही विराट कोहली भी फ़िलहाल अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। 2024 से पहली पारी में उनका टेस्ट औसत 7 है। व्यस्त कैलेंडर के कारण विराट कोहली ने भी 2012 से कोई रणजी मैच नहीं खेला है। विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ़ खेला था।
अब गौतम गंभीर के बयान के बाद माना जा रहा है कि युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों भी रणजी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। रवींद्र जडेजा, विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में जब टीम इंडिया टीम इंडिया इस फॉर्मेट में खेले या जब भी समय मिले ये तीनों भी अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट हाथ आजमा सकते हैं।