scriptधोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प? | rohit sharma will not follow the ms dhoni and vvs laxman know what are the options | Patrika News
क्रिकेट

धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?

Rohit Sharma Latest News: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी एमएस धोनी जैसे कई भारतीय दिग्‍गजों के संन्‍यास की गवाह रही है, लेकिन रोहित शर्मा खराब फॉर्म और उम्र के इस पड़ाव पर भी धोनी और लक्ष्‍मण जैसे दिग्‍गजों की राह पर नहीं चलना चाहते हैं।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 12:48 pm

lokesh verma

Rohit Sharma
Rohit Sharma Latest News: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्‍मण जैसे कई दिग्‍गजों का करियर खत्‍म करने की वजह बना है। वहीं, इस बार जहां बीजीटी ने आर अश्विन के करियर का भी खात्‍मा कर दिया है तो वहीं भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा को फॉर्म के लिए जूझते देखा गया, जिसके बाद कयास लगाए गए कि बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद वह भी टेस्‍ट करियर को अलविदा कह देंगे। लेकिन, रोहित शर्मा खुद सिडनी में खेले गए टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन से यह कहते हुए बाहर हो गए कि मैं फॉर्म में नहीं हूं, यह एक महत्वपूर्ण मैच है और हमें एक इनफॉर्म खिलाड़ी की जरूरत है। इस तरह रोहित शर्मा धोनी और लक्ष्‍मण जैसे दिग्‍गजों की राह पर नहीं चलने की बात कह चुके हैं। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि फिर उनके पास क्‍या विकल्‍प है?

BGT ने ही खत्‍म किया इन दिग्‍गजों का क्रिकेट करियर

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन की वजह सबसे पहले संन्‍यास सौरव गांगुली ने 2008 में लिया था। उसी दौरान महान स्पिनर अनिल कुंबले ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। राहुल द्रविड़ ने भी साल 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड ओवल में आखिरी टेस्‍ट खेलते हुए संन्‍यास ले लिया था।
उसी सीरीज में भारत के बुरी तरह हारने के बाद दिग्‍गज बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला और क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद 2014 में महेंद्र सिंह धोनी सबको तब हैरान कर दिया, जब दो टेस्‍ट के बाद कोहली को टीम की कमान सौंप दी और खुद इंजर्ड होकर अगले मैच से बाहर हो गए। उस मैच के बाद धोनी ने भी अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

अगले WTC फाइनल तक करीब 40 के हो जाएंगे रोहित शर्मा

दरअसल, रोहित शर्मा सिडनी टेस्‍ट हटे, क्‍योंकि उनके बल्‍ले से रन नहीं बन रहे थे। इसके साथ ही उन्‍होंने वापसी की बात भी कही। रोहित शर्मा 30 अप्रैल को 38 साल के हो जाएंगे और उसी दौरान वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का अगला चक्र भी शुरू होगा, जब टीम इंडिया इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।
वहीं, जब WTC के अगले चक्र का फाइनल होगा तो रोहित शर्मा करीब 40 साल के हो जाएंगे। अब सोचने वाली बात ये है कि जब अभी उनका बल्‍ला नहीं चल रहा है तो उम्र के उस पड़ाव पर क्‍या होगा? क्‍या टीम मैनेजमेंट उन्‍हें खुद ही संन्‍यास लेने पर मजबूर करेगा?
यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया से आखिरी टेस्‍ट हारकर क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गया भारत? समझें पूरा गणित

रोहित शर्मा के लिए आगे कि राह कतई आसान नहीं

क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो रोहित शर्मा वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के फाइनल या उससे पहले ही संन्‍यास का ऐलान कर सकते हैं। क्‍योंकि बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी हारने के बाद गौतम गंभीर ने भी सभी खिलाडि़यों को घरेलू क्रिकेट खेलने की चेतावनी दे दी है। ऐसे में बार-बार ब्रेक पर जाने वाले रोहित शर्मा के लिए आगे कि राह कतई आसान नहीं होने वाली है। टी20 के बाद अब उनके पास आखिरी विकल्‍प सिर्फ टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेना ही होगा।

रोहित शर्मा के बाद ये हैं कप्‍तानी के दावेदार

अगर रोहित शर्मा संन्‍यास लेते हैं तो फिर सवाल उठता है कि उनकी जगह कौन संभालेगा? ऐसे में टीम मैनेजमेंट किसे भारतीय टीम की कमान सौंप सकता है? रोहित शर्मा बाद जसप्रीत बुमराह को भारतीय कप्‍तान पद का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि इसमें उन्‍हें बार-बार होने वाली इंजरी बड़ी समस्‍या बन सकती है।
बुमराह के बाद दूसरे बड़े दावेदार केएल राहुल हैं, जिन्‍हें कप्‍तानी का अच्‍छा खासा अनुभव है। जबकि तीसरा नाम युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का है। टीम मैनेजमेंट इन तीनों के अलावा विराट कोहली को फिर से कप्‍तान बनाने पर भी विचार कर सकता है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / धोनी, लक्ष्मण की राह पर नहीं चलेंगे रोहित शर्मा… फिर क्या है विकल्प?

ट्रेंडिंग वीडियो