scriptIPL 2025: टूटने वाला है आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड, गेंदबाजों की आएगी शामत? रोहित शर्मा को लेकर दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी | Rohit Sharma in IPL 2025 mark Boucher predict hitman will score big run soon mi vs csk | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: टूटने वाला है आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड, गेंदबाजों की आएगी शामत? रोहित शर्मा को लेकर दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

MI in IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अभी तक 7 मैच खेले हैं और 3 में जीत हासिल की है। टीम के सबसे बड़े स्टार रोहित शर्मा अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

भारतApr 18, 2025 / 12:38 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 Rohit Sharma
Rohit Sharma in IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर का मानना है कि रोहित शर्मा जल्दी ही एक बड़ा स्कोर बनाएंगे। उनका कहना है कि रोहित अब मैच जिताने वाले अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वानखेड़े स्टेडियम में 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए और तीन शानदार छक्के लगाए। इससे साफ लगा कि वह लंबी पारी खेलने के मूड में थे। लेकिन पैट कमिंस की गेंद पर उन्होंने कवर पर कैच दे दिया और पावरप्ले में ही आउट हो गए। अंत में मुंबई इंडियंस ने यह मैच 19वें ओवर में जीत लिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
मार्क बाउचर ने कहा, “रोहित ने गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। उनके पुराने अंदाज के बड़े-बड़े छक्के देखने को मिले। उनका रवैया बहुत अच्छा था कि गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रन बनाने के मौके बनाए। वह अभी 30 रन के आस-पास हैं और जल्द ही एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। वह फिर से अच्छे लय में दिख रहे हैं।”
मुंबई इंडियंस की इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर विल जैक्स, जिन्होंने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए और 26 गेंदों पर 36 रन बनाए। बाउचर ने कहा, “विल जैक्स पर दबाव था और वो पहले उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। सिर्फ पार्ट-टाइम गेंदबाज नहीं, बल्कि असली मैच विनर हैं। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और अहम विकेट लिए। इससे उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हुई, जो उनकी बल्लेबाजी में भी नजर आया। अगर उन्होंने यही प्रदर्शन जारी रखा, तो वह मुंबई इंडियंस के लिए भी वैसे ही कमाल कर सकते हैं जैसे उन्होंने इंग्लैंड और अन्य टीमों के लिए किया है।”
बाउचर ने हार्दिक पंड्या के खेल की भी तारीफ की। हार्दिक ने गेंद से 42 रन देकर एक विकेट लिया और पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। साथ ही उन्होंने बल्ले से 9 गेंदों पर 21 रन भी बनाए। उन्होंने कहा, “हार्दिक पंड्या दुनिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में से एक हैं। जब वह अच्छा खेलते हैं, तो टीम जीतती है। मुझे उनका गेंदबाजी में नया रोल पसंद आ रहा है। अब वह सिर्फ पावरप्ले ही नहीं, बल्कि बीच के मुश्किल ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहे हैं और विकेट ले रहे हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, जो बल्लेबाजी में भी दिखता है, जहां वह मैच फिनिश कर रहे हैं।”

CSK से मुंबई का अगला मुकाबला

अब मुंबई इंडियंस की नजर लगातार तीसरी जीत पर होगी, जब रविवार की शाम वानखेड़े स्टेडियम में उनका सामना महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: टूटने वाला है आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड, गेंदबाजों की आएगी शामत? रोहित शर्मा को लेकर दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो