scriptRR vs CSK: धोनी ने इस नंबर पर बल्लेबाजी कर IPL में चेन्नई को दिलाई है सबसे अधिक जीत, देखें आंकड़े | RR vs CSK, IPL 2025: MS Dhoni has given More victory to Chennai Super Kings by batting at 5th and 6th position | Patrika News
क्रिकेट

RR vs CSK: धोनी ने इस नंबर पर बल्लेबाजी कर IPL में चेन्नई को दिलाई है सबसे अधिक जीत, देखें आंकड़े

IPL 2025: एमएस धोनी‌ के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैसले की कई पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की है।

भारतMar 30, 2025 / 03:13 pm

satyabrat tripathi

MS Dhoni

MS Dhoni

RR vs CSK, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 11वां मैच 30 मार्च यानी आज शाम को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होना है। राजस्थान रॉयल्स को जहां अपने पिछले दोनों मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को एक मैच में जीत जबकि एक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 50 रन से करारी शिकस्त मिली थी। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के 9वें नंबर पर खेलने को लेकर सवाल उठे थे।

संबंधित खबरें

एमएस धोनी‌ के निचले क्रम पर उतारने के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के फैसले की कई पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की है। हालांकि इन सबके बीच 2018 से अब तक के IPL के आंकड़ों के आधार पर बताने जा रहे हैं कि एमएस धोनी के किस नंबर पर बल्लेबाजी करने से चेन्नई सुपर किंग्स को अधिक जीत हासिल हुई है। आइए इस पर डालते हैं एक नजर..
यह भी पढ़ें

IPL 2025: शुभमन गिल ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज

पांचवें नंबर पर

आईपीएल 2018 से अब तक‌ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान ने 5वें नंबर पर 21 इनिंग्स बैटिंग की है, जिसमें 136 के स्ट्राइक रेट से कुल 525 रन बनाए हैं। वह इस बल्लेबाजी क्रम पर 11 बार नॉट आउट रहे हैं। इस नंबर पर बल्लेबाजी करने से चेन्नई सुपर किंग्स को 8 बार जीत नसीब हुई है।

छठे नंबर पर

आईपीएल 2018 से 43 वर्षीय एमएस धोनी ने छठे नंबर पर 23 इनिंग्स में 133 की स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाजी क्रम पर खेलते हुए वह 13 बार नॉट आउट रहे हैं और और चेन्नई सुपर किंग्स को 8 मैच में जीत हासिल हुई है।

सातवें नंबर पर

आईपीएल 2018 से एमएस धोनी ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 16 इनिंग्स में 138 की स्ट्राइक रेट से कुल 231 रन बनाए हैं। वह इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 8 बार नॉट आउट रहे और चेन्नई सुपर किंग्स को चार मैच में जीत हासिल हुई।

आठवें नंबर पर

आईपीएल 2018 से एमएस धोनी ने आठवें नंबर पर 11 इनिंग्स बल्लेबाजी की है, जिसमें 217 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने कुल 197 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाजी क्रम पर 8 बार नाबाद रहे हैं। इस क्रम पर उनके बल्लेबाजी करने से‌ चेन्नई सुपर किंग्स को 2 मैच में जीत मिली है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs CSK: धोनी ने इस नंबर पर बल्लेबाजी कर IPL में चेन्नई को दिलाई है सबसे अधिक जीत, देखें आंकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो