scriptRR vs KKR: लेकिन ऐसा नहीं हुआ… राजस्‍थान की लगातार दूसरी हार के बाद निराश दिखे रियान पराग, बताया कहां हुई चूक | RR vs KKR Match Highlights Captain riyan parag told the reasons for losing the match | Patrika News
क्रिकेट

RR vs KKR: लेकिन ऐसा नहीं हुआ… राजस्‍थान की लगातार दूसरी हार के बाद निराश दिखे रियान पराग, बताया कहां हुई चूक

RR vs KKR Match Highlights: आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान रियान पराग बेहद निराश नजर आए। केकेआर के हाथों मिली दूसरी हार के लिए उन्‍होंने अपनी बल्‍लेबाजी को दोषी ठहराया।

भारतMar 27, 2025 / 08:25 am

lokesh verma

RR vs KKR Match Highlights: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला बुधवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स और कोलकाता के बीच गुवाहाटी में खेला गया। इस मैच में राजस्‍थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 151 रन ही बना सकी। इसके जवाब में केकेआर ने 15 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य का आसानी से हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। केकेआर की जीत के हीरो क्विंटन डिकॉक रहे, जिन्‍होंने 61 गेंदों पर 8 चौके और छह छक्‍कों की मदद से 97 रन की पारी खेली। सीजन में लगातार दूसरी हार के बाद राजस्‍थान के कप्‍तान रियान पराग बेहद निराश नजर आए। इस हार के लिए उन्‍होंने अपनी बल्‍लेबाजी को दोषी ठहराया।

170 रन बनाने का लक्ष्‍य था- रियान पराग

आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार पर रियान पराग ने कहा कि 170 वास्तव में एक अच्छा स्कोर होने वाला था और यही हमारा लक्ष्य था। मैं व्यक्तिगत रूप से विकेट को जानते हुए थोड़ा जल्दबाजी में था और 20 रन से चूक गया। क्विनी को जल्दी आउट करने की भी योजना थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसने वास्तव में अच्छा खेला, इसलिए उसे बधाई। 

‘अब समय आ गया है…’

उन्‍होंने खुद के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने को लेकर कहा कि पिछले साल टीम चाहती थी कि मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करूं, मैं ऐसा करके खुश था। इस साल वे चाहते हैं कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूं, इसलिए मुझे पेशेवर होना चाहिए। पिछले साल की तुलना में इस साल हमारी टीम युवा है। हम छोटे चरणों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि हम एक अच्छा मैच खेलें और फिर परिणाम हमारे पक्ष में होंगे। हम सीख लेते हैं, हम अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं, हम सुनिश्चित करते हैं कि हम उन्हें दोबारा न दोहराएं और चेन्नई के लिए एक नई मानसिकता के साथ वापस आएं।
यह भी पढ़ें

SRH vs LSG: हैदराबाद में फिर बरसेंगे चौके-छक्‍के या लगेगी विकेटों की झड़ी, जानें पिच का हाल

हमने पहले छह ओवरों में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की- अजिंक्‍य रहाणे

वहीं, मैच जीतने के बाद अजिंक्य रहाणे कहा कि हमने पहले छह ओवरों में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। बीच के ओवर भी महत्वपूर्ण थे, जिस तरह से स्पिनरों ने चीजों को नियंत्रित किया। मोईन को मौका मिला और उसने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यह एक ऐसा प्रारूप है जहां हम चाहते हैं कि खिलाड़ी निडर होकर खेलें, हम उन्हें स्वतंत्रता देना चाहते हैं। चुनौती पल में बने रहने की है और हर खेल सीखने का अवसर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs KKR: लेकिन ऐसा नहीं हुआ… राजस्‍थान की लगातार दूसरी हार के बाद निराश दिखे रियान पराग, बताया कहां हुई चूक

ट्रेंडिंग वीडियो