scriptIND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद में जमकर बोलता है शुभमन गिल का बल्ला, 7वां शतक जड़ते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड | Shubaman Gill scored 7th century in ahmedabad India vs England 3rd ODI | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद में जमकर बोलता है शुभमन गिल का बल्ला, 7वां शतक जड़ते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाड़ी अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शतक लगाया। शुभमन ने 95 गेंदों पर शतक पूरा किया जो उनका इस प्रारूप में सातवां सैकड़ा है। शुभमन इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने तीनों ही मैच में प्रभावित किया है। भारत का स्कोर भी 200 रन के पार पहुंच गया है, जबकि श्रेयस अय्यर भी अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं।

भारतFeb 12, 2025 / 04:05 pm

Siddharth Rai

Shubman Gill

Shubaman Gill Century, India vs England 3rd ODI: भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में बेहतरीन शतक लगाया है। यह इस सीरीज का उनका पहला और वनडे करियर का 7वां शतक है। गिल ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और दो छक्के की मदद से 95 गेंद पर शतक पूरा किया।

संबंधित खबरें

इसी के साथ एक ही स्टेडियम में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले गिल पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल को या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अहमदाबाद में गिल का बल्ला जमकर बोलता है। वे यहां टी20 और टेस्ट में पहले ही शतक जड़ चुके थे। वहीं वनडे में उनका यहां यह पहला शतक है।
गिल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सिर्फ एक ही शतक जमाया है और ये शतक उन्होंने इसी में जड़ा था। गिल ने एक फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेली थी। ये एक समय अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था जिसे इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में अभिषेक शर्मा ने 134 रनों की पारी खेल तोड़ दिया।
वहीं गिल ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक जमाया था। उन्होंने मार्च 2023 में 128 रनों की पारी खेली थी। टेस्ट में गिल ने इस मैदान पर कुल तीन मैच खेले हैं जिनमें औसत 51.33 का रहा है। वहीं आईपीएल में भी गिल का बल्ला इस मैदान पर जमकर चलता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यहां आईपीएल में कुल तीन शतक जमाए हैं जबकि पूरी लीग में उनके चार शतक हैं। गिल ने साल 2023 में अहमदाबाद में दो आईपीएल शतक इसी मैदान पर जमाए थे। वहीं 2024 आईपीएल में उन्होंने जो इकलौता शतक लगाया था वो इसी मैदान पर लगाया था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल के आईपीएल के आंकड़े देखे जाएं तो कुल 18 मैचों में उनके बल्ले से 953 रन निकले हैं जिसमें औसत 63.53 का रहा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.36 का रहा है। इस मैदान पर उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं। इस सीरीज में गिल ने नागपुर में 87 रन और कटक में 60 रन की पारी खेली थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद में जमकर बोलता है शुभमन गिल का बल्ला, 7वां शतक जड़ते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो