‘मैं डिप्रेशन में आ गया था’
वरुण चक्रवर्ती ने एक यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में अपने जीवन के कुछ कठिन अनुभव शेयर करते हुए कहा कि ये मेरे लिए एक बहुत बुरा समय था। मैं डिप्रेशन में आ गया था, क्योंकि मुझे लगा कि मैं विश्व कप के लिए चुने जाने के बाद भी न्याय नहीं कर पा रहा। मुझे उस टूर्नामेंट में एक भी विकेट नहीं मिलने का अफसोस था। उसके बाद मैं लगातार तीन साल तक टीम से बाहर रहा। मुझे लगा कि टीम में वापसी मेरे डेब्यू की राह से कहीं ज्यादा कठिन है। ‘मुझे लगा कि सब खत्म हो गया है’
वरुण ने बताया कि 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद लगा कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुझे कुछ बदलावों से भी गुजरना पड़ा और मैंने कड़ी मेहनत की। उन्होंने बताया कि मुझे डेली रुटीन और प्रैक्टिस में भी बदलाव करना पड़ा। पहले वह एक सेशन में 50 गेंदों की प्रैक्टिस करते थे, उन्होंने सबसे पहले इसे दोगुना कर दिया। ये जाने बिना कि मेरी वापसी होगी भी या नहीं। तीसरे साल के बाद मुझे महसूस हुआ कि अब सब खत्म हो गया। हमने आईपीएल जीता तो मुझे कॉल आया। इससे मैं बहुत खुश था।
कई बार मुझे छिपना पड़ा- वरुण
वरुण ने बताया कि 2021 के विश्व कप के बाद मुझे धमकियां भी मिली। 2021 वर्ल्ड कप के ठीक बाद मुझे धमकी भरे कॉल आए। मुझसे कहा गया कि भारत मत आना। अगर तुम आने की कोशिश भी करोगे तो नहीं आ पाओगे। इतना ही नहीं, लोग मुझे ढूंढने मेरे घर तक आए। कई बार तो मुझे छिपना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब मैं उन चीजों और अब हो रही तारीफ को देखता हूं तो खुशी होती है। बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण चक्रवर्ती ने तीन मैचों में महज 15.11 के औसत से 9 विकेट चटकाए हैं।