जयपुर के डॉक्टर सोनी स्टेडियम में मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 253 रन बनाए। मणिपुर के लिए सिर्फ जॉनसन सिंह अर्धशतकीय पारी खेल पाए, जबकि 4 बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए। झारखंड ने 254 रन के लक्ष्य को 28.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। ईशान की शतकीय पारी की वजह से 254 रन का लक्ष्य बौना साबित हुआ और झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी की लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।
टीम इंडिया के खुल सकते हैं दरवाजे
ईशान की इस पारी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय चयनकर्ताओं को उनके बारे में एक बार फिर से सोचने का मौका दिया है। झारखंड की कप्तानी कर रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बचे हुए मैचों में अगर इसी तरह की फॉर्म जारी रखते हैं तो टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए खुल सकते हैं। झारखंड अपना अगला मुकाबला 26 दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ खेलेगी। जबकि मणिपुर की टीम इसी मैदान पर 26 दिसंबर को ही गोवा का सामना करेगी।