scriptIND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में जल्द रिकी पोंटिंग को भी छोड़ेंगे पीछे | Virat Kohli equals Mohammad Azharuddin record for most catches as a fielder for India in the ODI format | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में जल्द रिकी पोंटिंग को भी छोड़ेंगे पीछे

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक कैच पकड़ने के पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

भारतFeb 21, 2025 / 09:27 am

Siddharth Rai

Virat Kohli, India vs Bangladesh, Champions Trophy 2025: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में कुछ खास नहीं कर पाये हो, लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
कोहली ने गुरुवार को दुबई में बंगलादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने आज के मैच में नजमुल शान्तो और जाकेर अली के कैच पकड़े। कोहली और अजहरुद्दीन अब 156 कैच लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 140 कैच पकड़ने वाले महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
वनडे में इन पांच खिलाड़ियों ने पकड़े हैं सर्वाधिक कैच
218 कैच – महेला जयवर्धने – श्रीलंका
160 कैच – रिकी पोंटिंग – ऑस्ट्रेलिया
156 कैच – मोहम्मद अजहरुद्दीन – भारत
156 कैच – विराट कोहली – भारत
142 कैच – रॉस टेलर – न्यूजीलैंड
इसके अलावा राहुल द्रविड़ 124 कैच के साथ चौथे स्थान पर हैं। शानदार फील्डिंग करने वाले सुरेश रैना 102 कैच के साथ शीर्ष पांच में शामिल हैं। इस बीच, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 200 एकदिवसीय विकेट लेने वाले संयुक्त दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।उन्होंने पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक की बराबरी करते हुए महज 104 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। मोहम्मद शमी ने आज बंगलादेश के पांच बल्लेबाजों को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में जल्द रिकी पोंटिंग को भी छोड़ेंगे पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो