scriptDCW vs RCBW Pitch Report: WPL में आज दिल्ली मारेगी बाजी या डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु की होगी जीत? पढ़ें पिच रिपोर्ट | wpl 2025 dcw vs rcb match Venue Kotambi Stadium Vadodara pitch report delhi capitals vs royal challengers bengaluru | Patrika News
क्रिकेट

DCW vs RCBW Pitch Report: WPL में आज दिल्ली मारेगी बाजी या डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु की होगी जीत? पढ़ें पिच रिपोर्ट

Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bengaluru Women: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खेला जाएगा। यह मैच बड़ौदा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतFeb 17, 2025 / 12:09 pm

Vivek Kumar Singh

WPL 2025, DCW vs RCBW Pitch Report
DC vs RCB Kotambi Stadium Pitch Report: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में आज बड़ौदा के कोटांबी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगी। दोनों टीमें सीजन का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी। इससे पहले दोनों टीमों ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया था लेकिन आज किसी एक टीम की लय टूट जाएगी। बेंगलुरु ने गुजरात को हराया था तो दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी। आज दोनों टीमें अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

संबंधित खबरें

वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 में अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। ये तीनों मैच कोटांबी स्टेडियम में खेले गए हैं। दोनों टीमें अब तक 5 मैच खेल चुकी हैं और डिफेंडिंग चैंपियन को 4 बार हार का सामना करना पड़ा है। कोटांबी में दिल्ली के पास RCB के खिलाफ अपने दबदबे को बरकरार रखने का शानदार मौका है। कोटांबी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, यही वजह है कि यहां आसानी से अब तक रन चेज होते रहे हैं। इस वेन्यू पर दोनों टीमें एक एक मैच खेल चुकी हैं और दोनों को ही जीत मिली है। ऐसे में आज के मुकाबले में जीत उसी टीम को मिलेगी, जिसकी बल्लेबाजी में ज्यादा दम होगा।

WPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, एलिस कैप्सी, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तितास साधु, स्नेहा दीप्ति, नंदिनी कश्यप, नल्लापुरेड्डी चरणी, तानिया भाटिया, जेस जोनासेन और मारिजैन कैप।

WPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह, जाग्रवी पवार, हीदर ग्राहम, सब्बिनेनी मेघना, स्नेह राणा, एकता बिष्ट, नुजहत परवीन और चार्ली डीन।

Hindi News / Sports / Cricket News / DCW vs RCBW Pitch Report: WPL में आज दिल्ली मारेगी बाजी या डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु की होगी जीत? पढ़ें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो