scriptSuicide or murder: किशोरी की संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी मिली लाश, मां बोली- मेरे पति और बेटे ने मारा | Suicide or murder: Girl body found in suspected condition | Patrika News
क्राइम

Suicide or murder: किशोरी की संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी मिली लाश, मां बोली- मेरे पति और बेटे ने मारा

Suicide or murder: महिला का आरोप की कुछ महीने पहले पति व बेटे ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था, वह बेटी के साथ मायके में रह रही थी, पति दोनों को ले आया

अंबिकापुरJul 09, 2025 / 07:46 pm

rampravesh vishwakarma

Suicide or murder

Dead body (Photo- Hindustan times)

अंबिकापुर। शहर के दर्रीपारा मोहल्ले में मंगलवार की रात एक 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने घर में फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने तत्काल उसे फंदे से उतारा और निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर किशोरी की मां ने अपने ही पति व बेटे पर बेटी को मारकर शव फांसी (Suicide or murder) पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के दर्रीपारा निवासी अन्या कश्यप पिता काशीनाथ कश्यप 14 वर्ष मंगलवार की रात करीब 8 बजे मोहल्ले के दुकान में गई थी। वहां से लौटने के बाद कमरे में गई। इसके बाद उसका शव फांसी (Suicide or murder) के फंदे पर लटका मिला। परिजन फंदे से उतारकर उसे निजी अस्पताल ले गए।
यहां उसकी गंभीर हालत देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे दूसरी जगह ले जाने की सलाह दी। 2 निजी अस्पताल से मायूस होकर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान उसकी मौत (Suicide or murder) हो चुकी थी।

Suicide or murder: पति व बेटे पर लगाया हत्या का आरोप

इधर मृतका की मां सरस्वती कश्यप ने अपने पति काशीनाथ कश्यप और बेटे पर ही अन्या की हत्या (Suicide or murder) का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि कुछ समय पहले बेटे ने झगड़े और मारपीट के बाद मां-बेटी को घर से निकाल दिया था।
तब वह अपनी बेटी को लेकर मायके पतराटोली चली गई थी। कुछ दिन पहले ही पति उन्हें वापस घर ले आया था। लेकिन घर लौटने के कुछ ही दिनों में यह दुखद घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Crime / Suicide or murder: किशोरी की संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी मिली लाश, मां बोली- मेरे पति और बेटे ने मारा

ट्रेंडिंग वीडियो