scriptरात 11:30 बजे तक घर में थी युवती, 2:25 को हो गई गायब, फिर इस हाल में मिले प्रेमी युगल | Bodies of lover couple found in house in Damoh | Patrika News
दमोह

रात 11:30 बजे तक घर में थी युवती, 2:25 को हो गई गायब, फिर इस हाल में मिले प्रेमी युगल

lover couple -एमपी के दमोह जिले में अजब वाकया हुआ। यहां एक युवती रात 11.30 बजे तक घर में थी लेकिन देर रात 2.25 को अचानक गायब हो गई। पिता की आंख खुली और बेटी कमरे में नहीं दिखी तो सभी परिजन परेशान हो उठे।

दमोहApr 07, 2025 / 09:30 pm

deepak deewan

Bodies of lover couple found in house in Damoh

Bodies of lover couple found in house in Damoh

Lover Couple -एमपी के दमोह जिले में अजब वाकया हुआ। यहां एक युवती रात 11.30 बजे तक घर में थी लेकिन देर रात 2.25 को अचानक गायब हो गई। पिता की आंख खुली और बेटी कमरे में नहीं दिखी तो सभी परिजन परेशान हो उठे। रातभर खोजबीन की पर युवती नहीं मिली। सुबह एक घर में युवती और उसके कथित प्रेमी की लाश मिली। बताया जा रहा है कि प्रेमी ही रात में युवती को अपने घर ले गया था जहां दोनों ने आत्महत्या कर ली। इधर पिता ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दमोह जिले के बांदकपुर की युवती 20 साल की थी और परिजनों ने हाल ही में उसकी शादी तय की थी। इधर युवक शादीशुदा था। मृतक युवती के पिता ने प्रेमी के परिजनों पर बेटी को मार देने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें

एमपी में फिर बहने लगी पुरानी बड़ी नदी, उद्गम स्थल पर निकली पानी की धार

यह भी पढ़ें

एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें

युवती का शव बटियागढ़ के फुटेराकला में प्रेमी के साथ फंदे से लटका मिला था। युवक युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

रात 11:30 बजे तक बेटी घर में ही थी

मृतक युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि रात 11:30 बजे तक बेटी घर में ही थी। देर रात 2:25 पर देखा तो बेटी नहीं थी। हमने उसे रात भर खोजा। सुबह युवक के पिता का फोन आया जिसमें उन्होंने कहा कि बेटी हमारे घर है, उसे ले जाओ। जब हम वहां पहुंचे तो मेरी बेटी और युवक कमरे में फंदे से लटके मिले। उनका यह भी कहना है कि रविवार को रात में युवक को मेरे घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था। मेरी बेटी से उसके क्या संबंध थे, मुझे नहीं मालूम। बेटी की शादी तय कर दी थी, दो माह बाद ही विवाह था।

युवक पहले से शादीशुदा और उसके दो बच्चे भी

इधर युवक पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। मृतक युवक की पत्नी ने बताया कि युवती के साथ उसके प्रेम संबंध थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Damoh / रात 11:30 बजे तक घर में थी युवती, 2:25 को हो गई गायब, फिर इस हाल में मिले प्रेमी युगल

ट्रेंडिंग वीडियो