अस्पताल के निर्माण की जांच
वहीं, नगर पालिका प्रशासन भी अब अस्पताल के निर्माण की जांच में जुट गया है। नपा प्रशासन ने मिशन अस्पताल का निरीक्षण कराया है, जहां अवैध रूप से बेसमेंट निर्माण होना पाया है। इस संबंध में मिशन अस्पताल के संचालक डॉ. अजय लाल को एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें बताया है कि अस्पताल में भूतल और प्रथम तल की स्वीकृति दी गई। जबकि निरीक्षण के दौरान बेसमेंट तल का निर्माण मिला है। २५ अप्रेल तक दस्तावेज प्रस्तुत करने हैं।नरसिंहपुर से जुड़ रहे तार, सीएमचओ थे सीएस
मिशन अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट बनकर आए डॉ. नरेंद्र यादव नरसिंहपुर जिले के एक निजी अस्पताल में पदस्था था। उस दौरान वर्तमान सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन जिला अस्पताल नरसिंहपुर में सिविल सर्जन थे। वहां पर दोनों एक दूसरे को जानते थे। हालांकि जब इस बारे में सीएमएचओ से बात की तो उनका कहना था कि यह संयोग मात्र है कि मैं वहां पर सीएस था और डॉ. नरेंद्र यादव प्रायवेट अस्पताल में था।
इन देशों में कर चुका यात्रा
फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट ने फॉरेन ट्रिप के संबंध में बताया जा रहा है कि वह 2019 में कैन्या, नैरोबी, यूके, यूएस, फ्रांस गया है। उसके पासपोर्ट से यह बात साबित हुई है। दिल्ली इमिग्रेशन ब्यूरो ने इसकी पुष्टी की है। अधिक जानकारी के लिए एसपी ने मेल कर जानकारी मांगी है।
सीएमएचओ को भोपाल किया तलब\
इस मामले में सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन को भोपाल तलब किया गया है। बताया जाता है कि क्षेत्रीय संचालक सागर ने भी जांच की है और अपनी रिपोर्ट भोपाल भेज दी है। शासन स्तर से मिले पत्र के अनुसार सीएमएचओ को इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी के साथ एक सप्ताह में उपस्थित होना है।