साइबर सेल ने तलाशे 260 गुम मोबाइल, मालिकों को मिले वापस
दमोह. पुलिस की साइबर सेल ने बीते एक साल में गुम व चोरी हुए 260 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाने में सफलता प्राप्त की है।
साइबर सेल ने तलाशे 260 गुम मोबाइल, मालिकों को मिले वापस
चेहरे पर लौटी खुशी,फ्रॉड के खिलाफ मुहिम दमोह. पुलिस की साइबर सेल ने बीते एक साल में गुम व चोरी हुए 260 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाने में सफलता प्राप्त की है।
दमोह साइबर सेल की टीम ने अत्याधुनिक तकनीकों और अथक प्रयासों से चोरी और गुम हुए मोबाइलों को ट्रैक कर बरामद किया। बरामद किए गए मोबाइल विभिन्न कंपनियों के थे, जिनकी कीमत हजारों रुपये में थी। पुलिस ने शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर समय-समय पर उन्हें उनके मोबाइल सौंपे। इस उपलब्धि में साइबर टीम के प्रमुख सदस्यों का विशेष योगदान रहा, जिनमें टीआई रचना मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश अठ्या, सौरभ टंडन, आरक्षक रोहित राजपूत, मयंक दुबे शामिल हैं, जिन्होंने अपनी लगन और तकनीकी विशेषज्ञता से इस अभियान को सफल बनाया।
दमोह साइबर सेल केवल चोरी हुए मोबाइल ढूंढने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों पर भी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसे एक अभियान के रूप में लिया गया है, जिससे नागरिकों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
इस अभियान के तहत साइबर सेल स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी और निजी संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है ताकि लोग साइबर अपराधियों के झांसे में न आएं।
बहरहाल, दमोह साइबर सेल की इस शानदार उपलब्धि के लिए पूरी टीम को हाल ही में प्रदेश के मंत्री लखन पटेल, विधायक दमोह जयंत मलैया सहित अन्य ने उनकी सतर्कता, तकनीकी दक्षता और समर्पण को लेकर सम्मानित किया है।
इस अभियान के तहत
साइबर अपराधों की पहचान और रोकथाम के लिए जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
लोगों को सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन करने और फिङ्क्षशग, ऑनलाइन ठगी और डेटा लीक से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संवेदनशील जानकारी साझा न करने और मजबूत पासवर्ड उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
&मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसके चलते दमोह साइबर सेल को यह उपलब्धि हासिल हुई।
श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एसपी दमोह
Hindi News / Damoh / साइबर सेल ने तलाशे 260 गुम मोबाइल, मालिकों को मिले वापस