scriptरेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, दहशत में रहते हैं यात्री | Patrika News
दमोह

रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, दहशत में रहते हैं यात्री

दमोह. रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र परिसर में शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों की भीड़ लगने लगी है, जिससे यात्रियों, खासकर महिला यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन और प्लेटफार्म पर नशे में धुत्त लोग हुड़दंग मचाते हैं और यात्रियों को परेशान करते हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।

दमोहFeb 05, 2025 / 02:12 am

हामिद खान

रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, दहशत में रहते हैं यात्री

रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, दहशत में रहते हैं यात्री

मौके पर पहुंचा जीआरपी का जवा

दमोह. रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र परिसर में शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों की भीड़ लगने लगी है, जिससे यात्रियों, खासकर महिला यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन और प्लेटफार्म पर नशे में धुत्त लोग हुड़दंग मचाते हैं और यात्रियों को परेशान करते हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि शाम होते ही शराबी और असामाजिक तत्व यहां आकर बैठ जाते हैं। ये लोग न सिर्फ यात्रियों से बदसलूकी करते हैं, बल्कि पैसों की मांग और मारपीट तक कर देते हैं।
सुरक्षा कर्मी नदारद, यात्री असहाय: रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ (रेलवे पुलिस) और स्टेशन कर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही कोतवाल पुलिस का प्वाइंट भी बनाया गया है, लेकिन अक्सर वे ड्यूटी से नदारद रहते हैं। इस कारण यात्री खुद को असुरक्षित और असहाय महसूस कर रहे हैं।
महिला यात्रियों का कहना है कि शाम ढलने के बाद स्टेशन पर आना बेहद असुरक्षित हो गया है। कई बार शिकायत करने के बावजूद रेलवे प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
निर्वस्त होकर मचाया उत्पात
ताजा घटना स्टेशन पर एक युवक द्वारा शराब के नशे में निर्वस्त होकर उत्पात मचाने की घटना सामने आई। यह युवक हाथ में चाकू लेकर स्टेशन पर यात्रियों को काफी देर तक परेशान करता रहा, बाद में जब सूचना जीआरपी को दी तब एक कर्मी ने आकर उसे को मौके से भगाया।

Hindi News / Damoh / रेलवे स्टेशन पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, दहशत में रहते हैं यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो