संदीप मिश्रा, एएसपी
दमोह. शहर में बिना पुलिस सत्यापन किरायेदारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। पुलिस के पास इनकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, क्योंकि अधिकतर मकान मालिक किरायेदारों के सत्यापन की अनिवार्य प्रक्रिया को नजरअंदाज कर रहे हैं। अनुमान है कि शहर में 20 हजार से अधिक बाहरी लोग बिना आधिकारिक रिकॉर्ड के रह रहे हैं। ऐसे में आपराधिक गतिविधियों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन पुलिस व प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।
दमोह•Feb 05, 2025 / 02:03 am•
हामिद खान
शहर में बढ़ रही बाहरी किरायेदारों की संख्या, थाने में उपलब्ध नहीं कराई जा रही जानकारी
Hindi News / Damoh / शहर में बढ़ रही बाहरी किरायेदारों की संख्या, थाने में उपलब्ध नहीं कराई जा रही जानकारी