scriptDamoh : भारी वाहनों ने शहर की सड़कों को किया खराब | Damoh: Heavy vehicles damaged the city roads | Patrika News
दमोह

Damoh : भारी वाहनों ने शहर की सड़कों को किया खराब

निकाय के नियमों का उल्लंघन, अनदेखी भी पड़ रही भारी

दमोहJul 02, 2025 / 10:55 am

Samved Jain

निकाय के नियमों का उल्लंघन, अनदेखी भी पड़ रही भारी

निकाय के नियमों का उल्लंघन, अनदेखी भी पड़ रही भारी

दमोह. नगरीय क्षेत्र में बनने वाली सड़कों को एक तय क्षमता का लोड लेने के अनुसार बनाया जाता है, लेकिन जब इन सड़कों पर भारी वजन वाले वाहन गुजरते हैं या रोजाना गुजरते हैं तो यह जर्जर होने लगती हैं और खराब होने लगती हैं।
निकाय ने इसके लिए नियम तो बनाए हैं, लेकिन अनदेखी के चलते इस पर रोक नहीं लग पा रही है। नतीजन, वजन से टूटी व्यवस्स्था का असर शहर की सड़कों पर देखने मिल रहा है, जो जगह-जगह से खराब हो चुकी हैं। इसे रोकने बीच में प्रयास जरूर किए गए थे, लेकिन फिलहाल ये नाकाफी साबित हुए हैं। कलेक्टर ने बीते महीनों शहर से बाहर रेत सहित अन्य निर्माण सामग्री का व्यापार करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और अब भी भारी वाहन शहरी सड़कों को खराब कर रहे हैं। पत्रिका ने शहर की कुछ सड़कों का जायजा लिया, जहां सबसे ज्यादा हैवी वाहनों का आवागमन होता है।
सड़क-१: हाउसिंग बोर्ड से विवेकानंद नगर
शहर के अंदर से निकले सागर-जबलपुर हाइवे से लगे हाउसिंग बोर्ड से विवेकानंद नगर पर सबसे ज्यादा हैवी वाहनों का प्रवेश होता है। सुबह से लेकर रात तक यहां रेत से भरे ८०-८० टन हैवी वाहन वार्ड की सड़कों से गुजरते हैं। ऐसे में यहां की सड़क के हालात खराब है। सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। १०-१० फीट तक के गड्ढे यहां हो गए हैं। जिससे यहां से गुजरने वाले १० कॉलोलियों के लोगों को काफी परेशानी होती है। करीब १ किमी की इस रोड में २०० मीटर रोड भी सही नहीं बची हैं।
सड़क- २: जटाशंकर से धरमपुरा
जटाशंकर से धरमपुरा मार्ग को नगरपालिका ने काफी पहले रिंग रोड के रूप में बनाया था। बाद में इसका उपयोग दमोह से कटनी, कुंडलपुर, बांदकपुर रोड के बायपास के रूप में कर दिया। जैसे ही इस रोड से भारी वाहनों का आवागमन हुआ। सड़क के परखच्चे उड़ गए। तीन किलोमीटर के इस रोड में आधा किमी रोड भी अच्छी नहीं है। १ किलोमीटर की स्थिति ऐसी है कि यहां से आवागमन ही बंद हो गया है। यहां भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
-सड़क- ३: जबलपुर नाका चौकी से सेंट्रल स्कूल
यह मार्ग भी हाइवे से कॉलोनियों को जोडऩे के लिए बनाया गया था, लेकिन इस मार्ग पर निर्माण सामग्री से लोड भारी वाहनों की आवाजाही दिन रात बनी रहती हैं। यहां बड़ी मात्रा में खनिज सामग्री का व्यापार भी कॉलोलियों में ही चल रहा है। ऐसे में यह रोड भी अनेक जगहों से खराब हो गया है। वैशाली नगर से सेंट्रल स्कूल तक की सड़क ज्यादा खराब है। इसके अलावा कर्मचारी आवास कॉलोनी में बनी पुलियां भी हैवी वाहनों के आवागमन से टूट गई हैं।
वर्शन
निकाय की सड़कों पर हैवी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इनसे काफी नुकसान होता है। जिन मार्गों की आपने जानकारी दी है, वहां की स्थिति देखते हैं। साथ ही वाहनों को प्रतिबंधित करने प्रयास शुरू करते हैं।
राजेंद्र सिंह लोधी, सीएमओ नगरपालिका दमोह

Hindi News / Damoh / Damoh : भारी वाहनों ने शहर की सड़कों को किया खराब

ट्रेंडिंग वीडियो