scriptआग से झुलसी बड़ी बहन कीर्ति ने भी तोड़ा दम, तड़के जबलपुर में हुई मौत | Patrika News
दमोह

आग से झुलसी बड़ी बहन कीर्ति ने भी तोड़ा दम, तड़के जबलपुर में हुई मौत

दमोह/ हटा. बरोधा गांव में झोपड़ी में लगी आग से जिंदा जली तीसरी बच्ची की भी गुरुवार अल सुबह मौत हो गई। इस ह्दय विदाकर घटना ने हर किसी को झगझौर दिया है। इधर, घटना के संबंध में सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख प्रगट किया। सीएम ने मृतकाओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के मान से 12 लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं।

दमोहJan 09, 2025 / 06:06 pm

हामिद खान

आग से झुलसी बड़ी बहन कीर्ति ने भी तोड़ा दम

आग से झुलसी बड़ी बहन कीर्ति ने भी तोड़ा दम

-सीएम ने जताया दुख, मृतकाओं के परिजनों को 12 लाख रुपए की आर्थिक क्षति देने के दिए निर्देश

दमोह/ हटा. बरोधा गांव में झोपड़ी में लगी आग से जिंदा जली तीसरी बच्ची की भी गुरुवार अल सुबह मौत हो गई। इस ह्दय विदाकर घटना ने हर किसी को झगझौर दिया है। इधर, घटना के संबंध में सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख प्रगट किया। सीएम ने मृतकाओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के मान से 12 लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि बरोधा गांव में बुधवार शाम खेत में बनी झोपडी में तीन बहने आग से झुलस गई थीं। इनमें से दो ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था। तीसरी सबसे बड़ी बहन ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली।
इधर, झोपड़ी में आग कैसे लगी, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। मृत बेटियों में 5 माह की हीर, 3 साल की जानवी और 5 साल की कीर्ति शामिल हैं। यहां बता दें कि मृत बच्चियों के माता-पिता मूल रूप से सागर जिले के तिरौली गांव के निवासी हैं। जीविका के लिए बरोधा गांव के खेतों में मजदूरी करने आए थे। वे घासफूस की झोपड़ी में रहकर काम कर रहे थे। इसी दौरान यह दुखद घटना हुई। बहरहाल, कलेक्टर ने जानकारी सार्वजनिक की है कि मृत बालिकाओं के परिजनों को १२ लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Hindi News / Damoh / आग से झुलसी बड़ी बहन कीर्ति ने भी तोड़ा दम, तड़के जबलपुर में हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो