scriptअब औचक वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए ग्रुप में भेजेंगे लिंक, नहीं जुड़े तो कटेगा वेतन | Now links will be sent in groups for surprise video conferencing, if you do not join then your salary will be deducted | Patrika News
दमोह

अब औचक वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए ग्रुप में भेजेंगे लिंक, नहीं जुड़े तो कटेगा वेतन

सिस्टम सुधारने की दिशा में सीएमएचओ की नई पहल दमोह. सिस्टम में कसावट लाने के लिए सीएमएचओ ने एक नवाचार किया है। अभी तक वीडियो कांफ्रेसिंग सिर्फ बैठकों तक समिति हुआ करती थी। इसका समय भी फिक्स रहता था, लेकिन सीएमचओ डॉ. मुकेश जैन ने इसमें एक बदलाव किया है। इसे औचक वीडियो कांफ्रेसिंग नाम […]

दमोहFeb 16, 2025 / 02:05 am

हामिद खान

अब औचक वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए ग्रुप में भेजेंगे लिंक, नहीं जुड़े तो कटेगा वेतन

अब औचक वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए ग्रुप में भेजेंगे लिंक, नहीं जुड़े तो कटेगा वेतन

सिस्टम सुधारने की दिशा में सीएमएचओ की नई पहल

दमोह. सिस्टम में कसावट लाने के लिए सीएमएचओ ने एक नवाचार किया है। अभी तक वीडियो कांफ्रेसिंग सिर्फ बैठकों तक समिति हुआ करती थी। इसका समय भी फिक्स रहता था, लेकिन सीएमचओ डॉ. मुकेश जैन ने इसमें एक बदलाव किया है। इसे औचक वीडियो कांफ्रेसिंग नाम दिया है। वॉट््सएप ग्रुप में कभी भी वीसी के लिए लिंक भेज दी जाएगी। सभी सीएचओ और एएनएम को जुडऩा अनिवार्य होगा। यदि तय समय में जो भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं जुड़ पाएगा तो उसे नोटिस नहीं दिया जाएगा। बल्कि उसका एक दिन का वेतन काट लिया जाएगा। बताया जाता है कि यह निर्देश विधिवत रूप से जारी हो गए हैं।
नहीं मिल रही समय पर जानकारियां

जिले में चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में टीबी मुक्त भारत अभियान, आयुष्मान कार्ड, एनसीडी क्लीनिक, ओपीडी, नि:क्षय योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना आदि शामिल हैं। इनसे संबंधित आंकड़े विभाग तक समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। नए निर्देश के तहत संबंधितों को दो घंटे पहले संबंधित जानकारी के साथ वीसी में जुडऩा होगा। इससे संबंधित अमला अलर्ट रहेगा।
इसलिए पड़ रही जरूरत

केंद्र द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग का जमीनी अमला गंभीरता नहीं बरत रहा है। समय पर रिपोर्टिंग न होने से शासन तक जानकारी नहीं पहुंच पा रही है। इधर, अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्यकर्मी कार्यस्थल पर नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में कार्रवाई के तौर पर संबंधितों को नोटिस दिया जा रहा है। इस व्यवस्था से सुधार नहीं हो रहा है।
बीएमओ स्तर की भी होगी बैठक

इसी तरह बीएमओ, डीपीएम, डीसीएम के साथ ही सीएमएचओ औचक वीसी लेंगे। ठीक यही प्रक्र्रिया यहां भी अपनाई जाएगी। जो भी इस वीसी में नहीं जुड़ पाएगा। उसका वेतन काटा जाएगा।
जिले में सात ब्लॉक हैं। औचक वीसी के जरिए दो-दो ब्लॉक के अमले को इसमें शामिल करेंगे। इसमें मेरे अलावा सभी डीएचओ जुड़ेंगे। दो घंटे पहले ग्रुप में लिंक डाली जाएगी। सामान्य वीसी तो होती रहती है, लेकिन यह सिस्टम में कसावट लाने के लिए की गई है। -डॉ. मुकेश जैन, सीएमएचओ

Hindi News / Damoh / अब औचक वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए ग्रुप में भेजेंगे लिंक, नहीं जुड़े तो कटेगा वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो