टीआई आनंद से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहित पटेल 20 निवासी इमलाई, सत्यम पटेल 20, निवासी कैदो की तलैया, हेमंत पटेल 29, निवासी कछयाना मोहल्ला से 2 देसी पिस्टल 32 बोर, 2 कारतूस 32 बोर, 2 देसी कट्टे 315 बोर के और 2 देसी कट्टे 12 बोर के बरामद किए गए हैं।
पुलिस को मिली इस सफलता में कोतवाली टीआई आनंद राज, देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार, प्रकरण विवेचक एएसआई राकेश पाठक, प्रधान आरक्षक सूर्यकांत पांडे, महेश यादव, देवेंद्र रैकवार, संजय पाठक, नरेंद्र पटेरिया, आकाश पाठक, रूपनारायण, एएसआई रघुराज, डेलन, रामकुमार, शैलेंद्र, आयुष और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
वहीं एसपी सोमवंशी ने कहा कि जिले में अवैध हथियारों की तस्करी और निर्माण के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। जल्द ही हथियार सप्लाई नेटवर्क के अन्य लिंक पर भी कार्रवाई की जाएगी।
हथियार बनाने के अन्य ठिकाने भी पूछताछ में आरोपी हेमंत पटेल ने पुलिस को बताया कि वह अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित करता है। इस खुलासे के बाद पुलिस अब अन्य ठिकानों पर छापेमारी करने की तैयारी में है। बहरहाल गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 और बीएनएस की धारा 111(4) के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।