scriptदमोह में शिक्षक से 4 लाख की लूट, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मौत | Teacher burnt alive after four lakh robbery in Damoh | Patrika News
दमोह

दमोह में शिक्षक से 4 लाख की लूट, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मौत

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक को लूटने के बाद बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इस वारदात में शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।

दमोहMay 16, 2025 / 12:07 pm

Avantika Pandey

Damoh News

दमोह में लूट के बाद शिक्षक को जिंदा जलाया

Damoh Teacher Burnt Alive: मध्यप्रदेश के दमोह से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक को लूटने के बाद बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इस वारदात में शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजन की शिकायत पर हटा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला

दमोह जिले के हटा-बटियागढ़ रोड पर हारट के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार एक शिक्षक जली अवस्था में मिला, जिसे भाई ने मौके पर पहुंचकर हटा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर दमोह रेफर किया गया, जहां शिक्षक की मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई ने जो बताया है, उसके आधार पर मामला लूट और उसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रतीत होता है। हालांकि, अभी तक मौत और घटना के कारणों को पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। साथ ही विवेचना की बात कही जा रही है।

बचा लो, पानी डाल दो…

मृतक के भाई मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार की रात उन्हें शिक्षक भाई राजेश त्रिपाठी का कॉल आया। उन्होंने कहा कि घर आते समय रास्ते में चार लोगों ने उन्हें घेर लिया। मारपीट करते हुए उनके पास रखा पैसो का थैला छुड़ा लिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी है, आकर जल्दी बचा लो। इतना सुनते ही वह तत्काल ही मौके पर पहुंचे। वहां मुकेश ने देखा कि आग से जलते हुए भाई तड़प रहे थे और बचा लो, पानी डाल दो चिल्ला रहे थे। पास में एक खाली बॉटल पड़ी थी। रुपए से भरा थैला गायब था और बाइक पास में ही खड़ी थी।
मुकेश के अनुसार वह भाई को तत्काल हटा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार शुरू किया गया। साथ ही डॉक्टर ने हालत गंभीर बताई और दमोह रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर राजेश त्रिपाठी की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। जहां परिजनों से बात की।

आरोपियों की जानकारी नहीं

मुकेश ने पुलिस को बताया कि उनके भाई राजेश त्रिपाठी(Damoh Teacher Burnt Alive) बटियागढ़ ब्लॉक के रुसंदो स्कूल में बतौर शिक्षक पदस्थ थे। सुनवाहा में निवास है। वह हटा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उनके पास 4 लाख रुपए भी थे। रात में हटा से सुनवाहा गांव के लिए अपनी बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान यह पूरी वारदात हुई है। किसने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें नहीं मालूम है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि परिजनों ने शिक्षक के साथ लूट और पेट्रोल डालकर जला देने के आरोप लगाए हैं। साथ ही कॉल पर जानकारी देने की बात कही है। इस संबंध में हटा पुलिस को जानकारी दी गई है। हटा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि मामले की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। साथ ही विवेचना की जा रही है।

Hindi News / Damoh / दमोह में शिक्षक से 4 लाख की लूट, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो