scriptशहर के वार्डों की सड़कों का हाल खराब, कीचड़, फिसलन और जलभराव से परेशानी | Patrika News
दमोह

शहर के वार्डों की सड़कों का हाल खराब, कीचड़, फिसलन और जलभराव से परेशानी

हर वार्ड में समस्या, नगरपालिका की अनदेखी की वजह से सड़कों पर चलना भी दूभर

दमोहJun 27, 2025 / 11:18 am

Samved Jain

bye pass road

बाइपास सडक़


दमोह. शहर में मानसून की दस्तक के साथ ही नगर की बदहाल सड़कों और नगर पालिका की लापरवाही का असर अब खुलकर सामने आने लगा है। बारिश के पहले ही दौर में कई वार्डों की सड़कों पर आवागमन दूभर हो गया है। चारों ओर कीचड़, गंदगी और जलभराव की स्थिति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
बारिश से पहले ही सड़कों की साफ-सफाई न होने के कारण सड़कों पर जमी गंदगी अब पानी के साथ मिलकर कीचड़ और किचकिच में तब्दील हो गई है। खासकर वार्डों के अंदरूनी रास्तों की हालत बेहद खराब हो गई है। यहां से गुजरना तो दूरए पैदल चलना भी एक चुनौती बन गया है। शहर के कई मार्ग ऐसे हैं जहां या तो नालियां अधूरी हैं या फिर दोनों ओर नालियां ही नहीं हैं। इससे बारिश का पानी सड़कों पर ही जमा हो रहा है। गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भरे इस गंदे पानी ने कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। इससे न केवल वाहन चालकों को बल्कि पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-वाहन चालक फिसलकर हो रहे घायल
बारिश के पानी और कीचड़ के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह रास्ते जानलेवा साबित हो रहे हैं। आए दिन बाइक सवार फिसलकर गिरते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही से सड़कों की मरम्मत समय पर नहीं हो सकी, जिससे अब बारिश में स्थिति और भी बिगड़ गई है। स्थानीय निवासी संजय श्रीवास्तव, दिलीप असाटी, बृजेंद्र सिंह का कहना है कि हर साल बारिश के पहले साफ. सफाई, सड़क मरम्मत और नालियों की सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर नतीजा शून्य नजर आता है। नगर पालिका द्वारा बार-बार की जा रही लापरवाही पर जनता में रोष है। लोगों ने जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत, नियमित सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग की है।
-कीचड़ से घरों की दीवारें तक गंदी
जिन लोगों के घर सड़क किनारे हैं, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ से लथपथ सड़क से जब कोई वाहन तेज गति से निकलता है तो गंदा पानी और कीचड़ उनके घर की दीवारों और दरवाजों तक उछल जाता है। इससे न केवल घर गंदे हो रहे हैं, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। राजेश सोनी कहते है कि बरसात आई नहीं कि सड़कों की सच्चाई सामने आ जाती है। कीचड़, गंदगी और फिसलन से हम परेशान हैं, लेकिन नगरपालिका सिर्फ फाइलों में काम करती है।
इन वार्डों में हालात खराब
पत्रिका ने शहर के वार्ड नंबर १, वार्ड ३६, ३५, ३४, ३९, सिविल वार्ड ३, ४, ६, ८, बजरिया, फुटेरा और पुराना बाजार के वार्डों में भी सड़कों की स्थिति खराब है। इन वार्डों में सड़कों पर किचकिच देखने मिलती है, जिससे यहां आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Hindi News / Damoh / शहर के वार्डों की सड़कों का हाल खराब, कीचड़, फिसलन और जलभराव से परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो